scriptजोधपुर में सामूहिक आत्महत्या से सनसनी, घर में ही थी पत्नी, फिर पति, देवर और सास ने पिया जहर, लिखा दर्दभरा सुसाइड नोट | Two brothers and their mother died in Osian in Jodhpur rural district | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में सामूहिक आत्महत्या से सनसनी, घर में ही थी पत्नी, फिर पति, देवर और सास ने पिया जहर, लिखा दर्दभरा सुसाइड नोट

वृत्ताधिकारी (ओसियां) जब्बरसिंह चारण ने बताया कि बिगमी गांव निवासी भंवरीदेवी (54) पत्नी अनोपसिंह राजपुरोहित, उसके पुत्र नवरतनसिंह (27) व छोटे पुत्र प्रदीपसिंह (24) के शव मकान के एक कमरे में मिले हैं।

जोधपुरDec 11, 2024 / 08:38 am

Rakesh Mishra

Mass Suicide in Jodhpur
play icon image
Jodhpur Crime News: जोधपुर ग्रामीण जिले के ओसियां थानान्तर्गत बिगमी गांव स्थित मकान के एक कमरे में मंगलवार को मां और उसके दो जवान बेटों के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। तीनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि जहरीला पदार्थ खाकर तीनों ने आत्महत्या की है। मृतकों में शामिल बड़े पुत्र की चार माह पहले शादी हुई थी। सुसाइड नोट के अनुसार पत्नी की प्रताड़ना से तीनों परेशान थे। पुत्रवधू और तीन अन्य पर आरोप लगाए गए हैं।

संबंधित खबरें

वृत्ताधिकारी (ओसियां) जब्बरसिंह चारण ने बताया कि बिगमी गांव निवासी भंवरीदेवी (54) पत्नी अनोपसिंह राजपुरोहित, उसके पुत्र नवरतनसिंह (27) व छोटे पुत्र प्रदीपसिंह (24) के शव मकान के एक कमरे में मिले हैं। तीनों ने सोमवार रात अथवा मंगलवार अल-सुबह कोई जहरीला पदार्थ खाया है। वारदात के दौरान पुत्र नवरतन की पत्नी घर पर ही थी। दोपहर में नवरतन का मौसेरा भाई मकान में पहुंचा तो तीनों को मृत पाया। वह तीनों को जोधपुर के ओसियां के अस्पताल ले गया। फिलहाल शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। दोनों भाई फाइनेंस कम्पनी में काम करते थे। परिजन ने अभी तक कोई एफआइआर दर्ज नहीं कराई है।

शादी के बाद से पारिवारिक कलह

पुलिस का कहना है कि नवरतन सिंह की चार महीने पहले ही मण्डला निवासी नीतू सिंह कंवर से शादी हुई थी। इसके बाद से परिवार में विवाद और कलह शुरू हो गया था। पुत्रवधू की प्रताड़ना व झगड़ों से घरवाले काफी परेशान थे। नवरतन के पिता अनोपसिंह पंजाब में मिठाई की दुकान पर काम करते थे। वर्ष 2012 में वो नमकीन बनाते समय आग लगने से झुलस गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
Jodhpur Crime

रिश्तेदारों को भेजे थे मैसेज

मृतक नवरतन ने कुछ रिश्तेदारों व परिचितों को व्हॉट्सऐप पर मैसेज कर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। उसने मैसेज भी किए थे, जिसमें उसने लिखा था- ‘हमको तंग करा, झूठे इल्जाम लगाए। हमारी मौत की सजा मण्डला वाले लालसिंह, हुकमसिंह, श्रवणसिंह और इनकी बेटी नीतू सिंह को मिलनी चाहिए। दिमागी ढंग से हमें टॉर्चर किया। इस पूरी फैमिली को सजा दिलवाना साहब।’ सुसाइड की धमकी वाले इन मैसेज के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल भी हुए हैं।

जांच की जा रही है

मां व दो बेटों के शव मिले हैं। मौत के कारण की जांच की जा रही है। प्रथम ²ष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है। फिलहाल पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में सामूहिक आत्महत्या से सनसनी, घर में ही थी पत्नी, फिर पति, देवर और सास ने पिया जहर, लिखा दर्दभरा सुसाइड नोट

ट्रेंडिंग वीडियो