जोधपुर

Train News: डेढ़ महीने तक जयपुर नहीं जाएगी मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस, जानिए कारण

Train News: गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 28 नवंबर से 12 जनवरी तक काठगोदाम से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।

जोधपुरOct 29, 2024 / 07:56 am

Rakesh Mishra

Special Train

Train News: जोधपुर से दिल्ली जाने वाली मंडोर सुपरफास्ट और जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस आगामी दिनों में डेढ़ माह तक जयपुर की बजाए रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट का आवागमन में करीब एक माह तक खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।

मार्ग बदला

  • गाड़ी संख्या 20487 बाडमेर-दिल्ली सुपरफास्ट 28 नवम्बर से 9 जनवरी तक बाड़मेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 10 जनवरी तक दिल्ली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक दिल्ली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक जोधपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 29 नवंबर से 13 जनवरी तक जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 28 नवंबर से 12 जनवरी तक काठगोदाम से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।

अस्थाई विस्तार

  • गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट 1 दिसंबर से 13 जनवरी तक जयपुर रेलवे स्टेशन की जगह खातीपुरा से जोधपुर तक संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर 30 नवंबर से 12 जनवरी तक जोधपुर से जयपुर के स्थान पर खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी।
यह भी पढ़ें

सरकारी नौकरी की कोशिश करने वाली सोनल की एक छोटी सी शुरुआत ने बना डाला बिजनेस वुमन, आज पेंटिंग के मिल रहे 1 लाख रुपए

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Train News: डेढ़ महीने तक जयपुर नहीं जाएगी मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस, जानिए कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.