scriptचौराहों पर सिग्नल लाइट की बत्ती गुल | Traffic police in jodhpur city | Patrika News
जोधपुर

चौराहों पर सिग्नल लाइट की बत्ती गुल

18 जनवरी से सडक़ सुरक्षा माह की शुरुआत

जोधपुरJan 21, 2021 / 08:01 pm

Om Prakash Tailor

चौराहों पर सिग्नल लाइट की बत्ती गुल

चौराहों पर सिग्नल लाइट की बत्ती गुल

जोधपुर. ‘सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा’ थीम पर यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 18 जनवरी से सडक़ सुरक्षा माह की शुरुआत की गई। लेकिन हकीकत यह है कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह लोगों को जागरूक करने के लिए पेम्पलेट बांटने एवं चालान काटने तक ही सीमित नजर आ रहा है। आलम यह है कि शहर में व्यस्तम सर्किलों में से एक पावटा सर्किल सहित हाउसिंग बोर्ड पहला पुलिया चौराहा, प्रतापनगर दीनदयाल पार्क के निकट सर्किल सहित कई अन्य सर्किलों पर ट्राफिक सिग्नल लाइट्स पिछले करीब तीन वर्षों बंद पड़ी है। लेकिन उन्हें दुरुस्त करवाने को लेकर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसे में यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
फोटो –एसके मुन्ना

आर्यन क्लब ने जीता खिताब
जोधपुर. जिला रोलर स्पोट्र्स एसोसिएशन जोधपुर के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 80 स्केटरों ने भाग लिया। स्केटर व प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक हिमांशु सांखला ने बताया कि प्रतियोगिता में आर्यन क्लब प्रथम, लव कुश क्लब द्वितीय रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी तनुश्री सुराणा को दी गई। एसोसिएशन के सचिव संजय टाक ने ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष पूनमसिंह शेखावत, सचिव टीके सिंह, संयुक्त सचिव गौरव सांखला का माला पहनाकर स्वागत किया।

Hindi News / Jodhpur / चौराहों पर सिग्नल लाइट की बत्ती गुल

ट्रेंडिंग वीडियो