आर्यन क्लब ने जीता खिताब
जोधपुर. जिला रोलर स्पोट्र्स एसोसिएशन जोधपुर के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 80 स्केटरों ने भाग लिया। स्केटर व प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक हिमांशु सांखला ने बताया कि प्रतियोगिता में आर्यन क्लब प्रथम, लव कुश क्लब द्वितीय रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी तनुश्री सुराणा को दी गई। एसोसिएशन के सचिव संजय टाक ने ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष पूनमसिंह शेखावत, सचिव टीके सिंह, संयुक्त सचिव गौरव सांखला का माला पहनाकर स्वागत किया।