जोधपुर

दो साल बाद टूर्नामेंट होने से स्कूली खिलाड़ियों में जगी आस

– शिक्षा निदेशालय ने जिलों से खेल आयोजन की मेजबानी के मांगे प्रस्ताव

जोधपुरAug 20, 2021 / 01:09 pm

जय कुमार भाटी

दो साल बाद टूर्नामेंट होने से स्कूली खिलाड़ियों में जगी आस

जोधपुर। प्रदेश में करीब दो साल बाद स्कूली खेलकूद गतिविधियां शुरू होंगी। अब स्कूलें खुलने पर राज्य स्तरीय खेलकूद टूर्नामेंट आयोजित करवाए जाएंगे।
पिछले शैक्षणिक सत्र में ६५वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं कोविड-१९ की वजह से नहीं हो सकी थी। इस वर्ष शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशकों से राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं के संबंध में प्रस्ताव मांगे है। उपनिदेशक (खेलकूद) माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने प्रतियोगिताओं की मेजबानी के इच्छुक संस्था प्रधानों से खेल समूहों की संकलित सूचना ६ सितम्बर तक भेजने को कहा है।
ये रहेगा फॉर्मेट
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त है, वहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा। साथ ही बार-बार एक ही विद्यालय को दायित्व न देकर विभिन्न जिलों को अवसर दिया जाएगा। संंबंधित विद्यालय के पास खेल मैदान उपकरण व अन्य जिलों से सडक़ व रेल मार्ग से संपर्क होना चाहिए। छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं केवल छात्रा विद्यालय को ही आवंटित होगी।
स्कूली खेलकूद राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रस्ताव मांगें है। विद्यालय खुलने पर समस्त प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए करवाई जाएगी।
ब्रह्मानंद महर्षि, उप निदेशक खेलकूद
माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर
कोराना काल में स्कूली खेलों का आयोजन नहीं हुआ, लाखों की संख्या में खिलाड़ी प्रमाण पत्रों से वंचित रह गए २०२१-२२ के लिए एसजीएफआई व निदेशालय ने प्रतियोगिता आयोजन के प्रस्ताव मांगें है, जो खिलाडि़यों के लिए सुखद खबर है।
हापूराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ

Hindi News / Jodhpur / दो साल बाद टूर्नामेंट होने से स्कूली खिलाड़ियों में जगी आस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.