जोधपुर

एक साथ 5 परिवार ने गौ शाला में मनाई वर्षगांठ, जानिए कैसे

jnvu news
 

जोधपुरJul 12, 2021 / 08:08 pm

Gajendrasingh Dahiya

एक साथ 5 परिवार ने गौ शाला में मनाई वर्षगांठ, जानिए कैसे

– जेएनवीयू की सामाजिक योजना परवान पर, गायों के चारे-पानी के लिए एक दिन में 35 हजार 700 रुपए आए
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए सालावास गांव में शुरू की गई जन्मदिन मनाओ, पुण्य कमाओ योजना परिवान चढऩे लगी है। शुक्रवार को एक साथ 5 परिवार अपनी वर्षगांठ मनाने गौशाला पहुंचे। किसी ने जन्मदिन तो किसी ने विवाह की वर्षगांठ मनाई और गायों के चारे-पानी के लिए अपनी शृद्धानुसार दान किया। एक ही दिन में गौ शाला में 35 हजार 700 रुपए का दान आ गया। आफरी के वाहन चालक डूंगरसिंह गहलोत ने अपनी 32 वीं विवाह वर्षगांठ मनाई। उन्होंने पत्नी मीरा संग 11 हजार गौशाला में दिए। नंदवान गांव के पुखराज सिंघड़ ने 10 हजार रुपए दिए। सालावास गांव के ही गोपीलाल गहलोत ने अपने विवाह वर्षगांठ पर 6500 रुपए दान किए। भीया राम पुत्र रामाराम पटेल ने अपने जन्मदिन पर 5100 रुपए दान किए। शाम को गांव के ही गिरधारीलाल भोबरीया ने भी 3100 की राशि गौशाला में भेंट की। नोडल अधिकारी डॉ दिनेश गहलोत ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ कि एक साथ 5 लोगों ने विभिन्न अवसरों को इस योजना से जोड़ते हुए राशि भेंट की। सरपंच ओमा राम पटेल ने बताया कि अब अन्य गांव भी इस योजना से प्रेरित हो रहे हैं। कार्यक्रम में माली समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल सांखला, बस्तीराम, जयराम मेहरिया, मदनलाल गहलोत, रमेश भाटी, धनाराम प्रजापत उपस्थित थे।

Hindi News / Jodhpur / एक साथ 5 परिवार ने गौ शाला में मनाई वर्षगांठ, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.