
Tina Dabi ने रचाई प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी, जानिये क्या है कनेक्शन
Jodhpur City
IAS की टॉपर रही Tina Dabi ने बुधवार को IAS Pradeep Gawande गवांडे के साथ दूसरी शादी रचा ली। टीना डाबी की पहली शादी और तलाक भी काफी चर्चा का विषय रही थी। अब दूसरी शादी से पहले ही उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी।
UPSC के 2016 बैच की अव्वल रहीं टीना ने अपने ही बैच के आइएएस अधिकारी अतहर आमिर के साथ पहली शादी की थी। लेकिन यह शादी लम्बी नहीं चली और उन्हें Divorce ले लिया था। इसके बाद टीना ने दूसरी शादी अपनी उम्र से 12 साल बड़े प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर के एक होटल में की है। शादी समारोह में दोनों के कुछ खास लोग शामिल हुए। राजस्थानी और मराठी रीति-रिवाज के मिश्रण से शादी हुई।
प्रदीप का परिवार मराठी है। टीना की मां मराठी और पिता राजस्थानी हैं। शुक्रवार को होने वाले रिसेप्शन में अधिकारियों और राजनीतिक क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया है। टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और प्रदीप उच्च शिक्षा विभाग में सयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं। पिछले दिनों दोनों जब सोशल मीडिया पर इन दोनों आईएएस ने रिश्ते के बारे में जानकारी साझा की थी। इसके बाद उनकी यह दूसरी शादी की चर्चा काफी वायरल हुई।
टीना डाबी इसलिए रही चर्चा में
आइएएस टापर टीना डाबी और उनके पहले आइएएस पति अतहर आमिर को जयपुर फैमिली कोर्ट ने अगस्त 2021 में तलाक की मंजूरी दे दी थी। दोनों ने मार्च, 2018 में शादी की थी। अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। जब टीना यूपीएससी की टापर बनी थीं। उसी वर्ष अतहर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान टीना और अतहर के बीच नजदकियां हुई। दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं।
Published on:
20 Apr 2022 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
