जोधपुर

विश्व के टाॅप-3 शोधकर्ता में एम्स जोधपुर के तीन डॉक्टर

AIIMS Jodhpur

जोधपुरOct 08, 2023 / 07:56 pm

Gajendrasingh Dahiya

विश्व के टाॅप-3 शोधकर्ता में एम्स जोधपुर के तीन डॉक्टर

जोधपुर. एलसीविइयर (स्कोपस) की ओर से विश्व के चुने हुए टॉप-2 शोधकर्ताओं की सूची जारी की गई है,जिसमें एम्स जोधपुर के तीन चिकित्सक भी शामिल किए गए हैं। इसमें एम्स के डीन अनुसंधान डॉ. तनुज कंचन, वाइस डीन अनुसंधान डॉ. पंकज भारद्वाज और उप डीन अनुसंधान डॉ. जयकरण चारण शामिल है। गौरतलब है कि तीनों ही चिकित्सकों को संस्थान के अनुसंधान अनुभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया हैं। वर्तमान में एम्स जोधपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ माधवानन्द कर के मार्गदर्शन में अनुसंधान अनुभाग मानव नैतिकता के सिद्धांतों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ. तनुज कंचन
फोरेनसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ. कंचन के 500 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके है। पूर्व में डॉ. कंचन जर्नल ऑफ इण्डियन एकेडमी ऑफ फोरेनसिक चीफ एडिटर रहे हैं।
डॉ. पंकज भारद्वाज
सामुदायिक चिकित्सा एवं परिवार चिकित्सा में प्रोफेसर व स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अध्यक्ष है। डॉ. भारद्वाज के 200 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके है।

डॉ. जयकरण चारण
फॉर्माकॉलोजी के अतिरिक्त आचार्य डॉ. चारण ने 200 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित किए हैं। डॉ. चारण का विशेष शोध फॉर्माकोएपिडिमियोलॉजी, क्लिनिकल ट्राइल व रोगी सुरक्षा के क्षेत्र में है।
डॉ. तनुज कंचन
फोरेनसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ. कंचन के 500 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके है। पूर्व में डॉ. कंचन जर्नल ऑफ इण्डियन एकेडमी ऑफ फोरेनसिक चीफ एडिटर रहे हैं।
डॉ. पंकज भारद्वाज
सामुदायिक चिकित्सा एवं परिवार चिकित्सा में प्रोफेसर व स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अध्यक्ष है। डॉ. भारद्वाज के 200 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके है।

डॉ. जयकरण चारण
फॉर्माकॉलोजी के अतिरिक्त आचार्य डॉ. चारण ने 200 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित किए हैं। डॉ. चारण का विशेष शोध फॉर्माकोएपिडिमियोलॉजी, क्लिनिकल ट्राइल व रोगी सुरक्षा के क्षेत्र में है।

Hindi News / Jodhpur / विश्व के टाॅप-3 शोधकर्ता में एम्स जोधपुर के तीन डॉक्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.