25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

बार से निकाला तो धमकी दी थी, फिर तलवार से होटल पर किया था हमला

- होटल के मुख्य गेट पर तलवार से हमले का मामला, आरोपी गिरफ्तार, तलवार बरामद

Google source verification

जोधपुर।
रातानाडा थाना पुलिस ने भाटी चौराहे पर होटल के मुख्य गेट पर तलवार से हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे तलवार भी बरामद की गई है। होटल की बार में शराब के नशे में बदतमीजी करने पर सिक्योरिटी गार्ड ने बाहर निकाला था। जिसके चलते उसने जान से मारने की धमकी देने के बाद तलवार से हमला किया था।
थानाधिकारी नरेश कुमार मीणा ने बताया कि गत 24 दिसम्बर की शाम चार-पांच बजे भाटी चौराहे के पास होटल रॉयल प्लाजो की बार में कुछ युवक शराब पीने आए थे। नशे में युवक बदतमीजी करने लगे। तब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बाहर निकाल दिया था। गार्ड को जान से मारने की धमकियां देकर वे चले गए थे। शाम सात बजे बाइक पर दो युवक आए थे। पीछे बैठा युवक तलवार लेकर नीचे उतरा था और होटल के मुख्य गेट की तरफ भागा था। गार्ड ने अंदर से गेट बंद कर दिया था। युवक तलवार से गेट पर अनेक वार कर भाग गया था। होटल मैनेजर कुन्दनसिंह पुत्र विक्रमसिंह ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश के बाद सोजती गेट के अंदर मेड़ती सिलावटों का बास में मोहम्मदी चौक निवासी समदर 19 पुत्र अशफाक को गिरफ्तार किया। उससे तलवार भी बरामद की गई। साथी की तलाश की जा रही है।