जोधपुर

Viral Wedding Card: देवउठनी से पहले राजस्थान में जमकर वायरल हो रहा शादी का ये अनोखा कार्ड, बना चर्चा का विषय

viral wedding card: पत्रिका गेट की मनमोहक छवि जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के सेवकी खुर्द गांव के ओमप्रकाश राड़ के पुत्र की शादी के लिए छपवाई गई कुमकुम पत्रिका पर नजर आई।

जोधपुरNov 07, 2024 / 12:25 pm

Rakesh Mishra

Wedding card goes viral: राजस्थान पत्रिका की ओर से जयपुर में बनवाया गया पत्रिका गेट अपनी मनमोहक नक्काशी व भव्यता के लिए सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है। पत्रिका गेट की आकर्षक छवि शादी-विवाह के निमंत्रण पर भी नजर आने लगी है। पत्रिका गेट की मनमोहक छवि जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के सेवकी खुर्द गांव के ओमप्रकाश राड़ के पुत्र की शादी के लिए छपवाई गई कुमकुम पत्रिका पर नजर आई। इसके बाद से ये कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (wedding card viral) हो रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी जोधपुर के बेलवा गांव में एक शादी का कार्ड वायरल हुआ था। दरअसल इस शादी के कार्ड में एक प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी स्लोगन छपवाया गया था। वहीं शादी कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही कई दिग्गज नेताओं की फोटो भी लगाई गई थी। बीकानेर के नोखा क्षेत्र में भी एक अनोखा कार्ड देखने को मिला था, जिसमें 17 भाई-बहनों की एक साथ शादी हुई थी। इसके लिए शादी का एक ही निमंत्रण कार्ड छपवाया गया था। इनमें 5 वर को आयुष्मान और 12 वधू को आयुष्मती के रूप में लिखवाया गया। पांचों दूल्हों की एक ही समय में बारात रवानगी की गई थी।
वहीं दूसरी तरफ शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में समय-समय के साथ बदलाव शुरू हो गए हैं। आज पुरानी परम्पराओं के साथ नई कल्चर भी अपनी जगह बना रही है। शादी, जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, किटी पार्टी से लेकर धार्मिक आयोजन, रिटायरमेंट समारोह के लिए लोग पारम्परिक कार्ड को छोड़कर एआई आधारित डिजिटल आमंत्रण को पसंद कर रहे हैं। पांच-छह साल पहले तक समारोह में बुलाने के लिए पारंपरिक कार्ड अथवा ई-कार्ड का इस्तेमाल हो रहा था। अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से कार्ड कल्चर के तौर- तरीके बदल गए हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, अब स्वेटर-जूते भी मिलेंगे फ्री

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Viral Wedding Card: देवउठनी से पहले राजस्थान में जमकर वायरल हो रहा शादी का ये अनोखा कार्ड, बना चर्चा का विषय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.