यात्री परेशान, न्यूनतम सुविधाएं तक नहीं
मेड़ता रोड बाइपास स्टेशन से मुख्य स्टेशन की दूरी यात्रियों के लिए परेशानी बन गई है। इस प्लेटफाॅर्म पर जो न्यूनतम सुविधाएं एनएसजी 4 श्रेणी के स्टेशनों पर होनी चाहिए, वह सुविधाएं इस प्लेटफाॅर्म पर नहीं है। सुविधाएं तो दूर इस प्लेटफार्म का मुख्य द्वार तक नहीं है। यात्री पटरी किनारे चलकर प्लेटफाॅर्म पर पहुंचते है।
अलग स्टेशन कोड जारी करने चाहिए
आरटीआई कार्यकर्ता दीनदयाल बंग ने बताया कि रेलवे की ओर से बताया जाने वाला प्लेटफाॅर्म 4 वास्तव में एक अलग स्टेशन है। यह मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन से डेढ़ किमी दूर है। इसका अलग स्टेशन कोड जारी करना चाहिए अन्यथा इस प्लेटफाॅर्म पर ट्रेनों का ठहराव बंद होना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
लोगों की सुविधा के लिए बाइपास प्लेटफॉर्म बनाया गया है। बाइपास प्लेटफॉर्म बनने से ट्रेनें रूकने लगी है व लोगों को बीकानेर की तरफ आने-जाने की सुविधा हो गई है।
पंकजकुमार सिंह, डीआरएम