जोधपुर

राजस्थान का ये शहर कहलाता है ‘Blue City Of India’, टूरिस्टों की पहली पसंद, देखें तस्वीरें…

Blue City Of India: राजस्थान का जोधपुर बेहद खूबसूरत शहर है। यहां आपको देखने के लिए मेहरानगढ़ फोर्ट तो वहीं भव्य उम्मेद भवन पैलेस मिल जाएंगे।

Jul 02, 2024 / 04:50 pm

Rakesh Mishra

1/8
Blue City Of India: राजस्थान का जोधपुर बेहद खूबसूरत शहर है। यहां आपको देखने के लिए मेहरानगढ़ फोर्ट तो वहीं भव्य उम्मेद भवन पैलेस मिल जाएंगे। वहीं जसवंतथड़ा की खूबसूरती भी किसी से छिपी हुई नहीं हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जोधपुर शहर को ब्लू सिटी भी कहा जाता है। दरअसल जब आप मेहरानगढ़ फोर्ट से जोधपुर शहर को देखेंगे तो आपको भीतरी शहर नीला-नीला नजर आएगा। इतना ही नहीं जब आप शहर की गलियों में घूमेंगे तो यहां भी नीला रंग ही देखने को मिलेगा। इस शहर को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक आते हैं।
2/8
इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है। दरअसल कहा जाता है कि एक कीड़े के चलते इस शहर का रंग नीला हो गया था।
3/8
जब शहर की बसावट हुई, उस वक्त मकानों की चुनाई के लिए मुड का इस्तेमाल किया गया।
4/8
जोधपुर की पहाड़ियों में एक विशेष प्रकार का कीड़ा पाया जाता था, जो कि मुड को खाता था।
5/8
ऐसे में लोगों को अपने घरों के गिरने का खतरा महसूस हुआ।
6/8
इसके बाद ही नीले रंग की मिलावट से यहां पुताई होने लगी, कहा जाता है कि नीले रंग से मकानों में कीड़ा नहीं घुसेगा, जिससे घर सुरक्षित रहेंगे।
7/8
हालांकि जैसे-जैसे आधुनिक दौर आ रहा है, ये शहर अपनी पहचान खोने लगा है।
8/8
ऐसे में अब नगर निगम और कई एनजीओ के प्रयास से शहर को फिर से अपनी पुरानी पहचान लौटा दी है।

Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / राजस्थान का ये शहर कहलाता है ‘Blue City Of India’, टूरिस्टों की पहली पसंद, देखें तस्वीरें…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.