scriptRajasthan Samachar: राजस्थान में यहां 9 और 10 मई को रहेगा अवकाश, जानिए क्यों | There will be holiday on 9th and 10th May in Rajasthan, know why | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Samachar: राजस्थान में यहां 9 और 10 मई को रहेगा अवकाश, जानिए क्यों

Rajasthan Samachar: कृषि उपज मंडी व्यापार संघ के सचिव ने कहा कि सभी किसान अपनी फसल 11 मई को लेकर पहुंचे

जोधपुरMay 08, 2024 / 12:59 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Samachar: प्रदेश की फलोदी कृषि उपज मंडी में आगामी दो दिन अक्षय द्वितीय व तृतीया को अवकाश के चलते व्यापार बंद रहेगा। कृषि उपज मंडी व्यापार संघ के सचिव धनसुख टरू ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को मंडी परिवार में कृषि जिन्स नीलामी की प्रक्रिया बंद रहेगी। ऐसे में सभी किसान अपनी फसल 11 मई को लेकर पहुंचने को कहा गया है।
वहीं दूसरी तरफ बावड़ी कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के माध्यम से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद कार्य शुरू कर दिया गया हैं। समर्थन मूल्य पर सरसों की तुलाई के लिए 440 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। एक जनाधार पर 25 क्विंटल उपज किसान खरीद केन्द्र पर तुलवा सकेंगे। सरकार की ओर से सरसों का समर्थन मूल्य 5650 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित हैं।

यूं हो रहा किसानों को नुकसान

सरकार की ओर से सरसों का समर्थन मूल्य 5650 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित हैं,लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीद की सीमा तय करने के कारण कई किसान मजबूरी में 25 क्विंटल के अलावा अपनी उपज कम दामों में बाजारों में बेचान कर रहे हैं। ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

तो बन जाए बात

क्षेत्र के किसानों के खेतों में सरसों की पैदावार भरपूर हुई हैं। यदि 25 क्विंटल की तय सीमा को बढ़ाते हुए 40 क्विंटल कर दिया जाए तो किसानों को राहत मिल सकती हैं। व्यवस्थापक अमृतलाल सांखला ने बताया की बावड़ी खरीद केन्द्र पर 19 किसानों ने 929 बैग सरसों तुलवाई। बावड़ी कॉ ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष हरेन्द्र ग्वाला ने बताया की किसानों ने सरसों के समर्थन मूल्य की खरीद सीमा बढाने को लेकर आग्रह किया है। किसानों की मांग व समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही सरकार तक बात पहुंचाई गई है। खरीद सीमा बढ़वाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan Samachar: राजस्थान में यहां 9 और 10 मई को रहेगा अवकाश, जानिए क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो