जोधपुर

Rajasthan Weather: दिन में कोहरे का असर कम, धूप खिली

Rajasthan Weather Update

जोधपुरNov 30, 2023 / 08:59 pm

Gajendrasingh Dahiya

Rajasthan Weather: दिन में कोहरे का असर कम, धूप खिली

जोधपुर. मारवाड़ में तापमान में उतार चढ़ाव के बीच सर्द मौसम बना रहा। गुरुवार को हालांकि दिन में कोहरे का असर कम होने से धूप खिली। इससे अधिकतम तापमान में एक से डिग्री की बढ़त देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। सूर्यनगरी में तड़के से ही कोहरा छाया हुआ था। सुबह होते होते कोहरे का असर कुछ कम हुआ। न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री रहा। इस समय आपेक्षिक आर्द्रता 91 फीसदी रही। वातावरण में ठंडक घुले होने से तेज सर्दी का अहसास हो रहा था। सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। कुछ देर बाद धूप निकल आई। कोहरा कम होने से धूप भी अच्छी निकली। अन्य दिनों की तुलना में सर्दी का असर कुछ कम नजर आया। दोपहर होते होते नमी घटकर 51 प्रतिशत पर आ गई। साथ ही तापमान भी उछलकर 26.1 डिग्री पर आ गया। हालांकि यह पारा भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। जिले के ग्रामीण हिस्सों में सर्दी का असर अधिक देखने को मिला।

दिन व रात में 12 डिग्री का अंतर

धूप अच्छी खिलने से गुरुवार को दिन व रात के तापमान में करीब 12 डिग्री का अंतर आ गया। इससे तड़के व आधी रात को जहां तेज सर्दी का मौसम था वहीं दिन में सर्दी कम अनुभव हो रही थी।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Weather: दिन में कोहरे का असर कम, धूप खिली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.