पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. शहर के नागौर रोड क्षेत्र में रविवार की रात में धोलाबाल, सुथारों की गली स्थित एक बंद मकान के ताले तोड़कर सोने, चांदी के जेवर व नकदी पार कर लेने की वारदात हुई है। इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नही मिला है।
जोधपुर•Jul 30, 2019 / 09:41 am•
Mahesh
फलोदी के धोलाबाला में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
Hindi News / Jodhpur / मकान के ताले तोड़कर पार किए जेवर व नकदी