जोधपुर

मकान के ताले तोड़कर पार किए जेवर व नकदी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. शहर के नागौर रोड क्षेत्र में रविवार की रात में धोलाबाल, सुथारों की गली स्थित एक बंद मकान के ताले तोड़कर सोने, चांदी के जेवर व नकदी पार कर लेने की वारदात हुई है। इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नही मिला है।

जोधपुरJul 30, 2019 / 09:41 am

Mahesh

फलोदी के धोलाबाला में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

पुलिस के अनुसार आमला गांव निवासी आसूराम पुत्र कानाराम सुथार हाल निवासी धोलाबाला, फलोदी ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि वह पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मकान के ताला लगाकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ लोहारकी गांव गया हुआ था। आज सुबह पड़ौसियों से मिली सूचना पर वापस आकर देखा तो मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और मकान के अंदर देखा तो कमरों व अलमारियों के ताले टूटे मिले तथा उनमें रखे जेवर व 1 लाख 50 हजार रुपए की नकदी गायब थी।
पुलिस ने किया मौका मुआयना –
धोलाबाला क्षेत्र में मकान में चोरी की सूचना मिलने पर फलोदी थाना के उपनिरीक्षक तेजमालसिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। पुलिस ने यह मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन चोरों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मौके पर पहुचीं पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कमरों की जानकारी ली है.

Hindi News / Jodhpur / मकान के ताले तोड़कर पार किए जेवर व नकदी

लेटेस्ट जोधपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.