जोधपुर

जोधपुर में नहीं खुले सिनेमाघर

सिने दर्शकों को कुछ और दिन करना पड़ सकता है इंतजार

जोधपुरJul 12, 2021 / 11:23 am

Nandkishor Sharma

फ़ाइल फोटो

जोधपुर. राज्य में कोरोना का खतरा कम होने के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन रविवार सुबह से लागू होने के बावजूद जोधपुर के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघर नहीं खुल सके है। सिनेमाघरों को 50 फीसदी सीटों की क्षमता के साथ खोलने की स्वीकृति मिली है। न्यू कोहिनूर सिनेमा के प्रबंधक जमील खान ने बताया कि बॉलीवुड की नई फिल्म कोविड के कारण लंबे अर्से से प्रदर्शित नहीं हुई है। नई फिल्म रिलीज होने का इंतजार है ताकि दर्शक अपनी पसंदीदा फिल्म का लुत्फ उठा सके। आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स प्रबंधन से जुड़े देवेन्द्र कुमार आर्य ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन आने के बाद दर्शकों के मनोरंजन के साथ उनकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मल्टीप्लेक्स के शीर्ष प्रबंधन के दिशा निर्देश मिलते ही दर्शकों को मनोरंजन की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।मल्टीप्लेक्स के शीर्ष प्रबंधन के दिशा निर्देश मिलते ही दर्शकों को मनोरंजन की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में नहीं खुले सिनेमाघर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.