जोधपुर से रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी तम्बोलिया के दीपक पंवार, मधु, मीराराम, जितेंद्र और लोक नृत्य में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या की छात्राएं अशिका परिहार, विष्णुकंवर, पायल विश्नोई, मोनिका कच्छवाह, किरणकंवर व कृतिका गहलोत प्रतिनिधित्व करेंगी। सहायक निदेशक डॉ. राजूराम चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी, जिसमें निर्णायकों ने इन दोनों विद्यालयों को प्रथम घोषित किया था।