जोधपुर

Patrika Award- जोधपुर की नारी शक्ति का पत्रिका ने किया सम्मान

पत्रिका वुमन रिकॉकनाईजेशन अवार्ड रंगारंग फैशन शो के बीच बॉलीवुड सिंगर के गीतों के जीता दिलPatrika Woman Reconnaissance Award

जोधपुरMar 09, 2022 / 05:13 pm

जय कुमार भाटी

The Patrika honored the women power of Jodhpur

Patrika Woman Reconnaissance Award- राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार शाम जोधपुर की नारी शक्ति का सम्मान किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चौपासनी रोड स्थित कुबेर गढ़ रिसोर्ट में वुमन रिकॉकनाईजेशन अवार्ड समारोह में जोधपुर में विभिन्न क्षेत्रों मे अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाली 21 महिलाओं को सम्मानित किया। अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर क्षेत्र की महापौर कुंती देवड़ा परिहार, मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डे, विजन आइएएस के विक्रमसिंह राठौड़ व वसुंधरा अस्पताल के डॉ. संजय मकवाना ने महिलाओं को अवार्ड प्रदान किए।
रंगारंग फैशन शो के बीच आयोजित सम्मान समारोह में बॉलीवुड सिंगर अभिदत्त के गीतों ने दर्शकों को झूमने पर विवश किया। महापौर कुंती देवड़ा ने सम्मानित महिलाओं को शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता के समन्वित प्रयास की जरूरत है। परिवार के साथ उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, बैंकिंग, राजनीति, रेलवे सहित विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से हर क्षेत्र में परचम लहराकर देश के विकास में भूमिका निभाने वाली महिलाएं आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में समानता के अधिकारों से वंचित है। बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। Patrika Woman Reconnaissance Award उन्होंने लता मंगेश्कर, मदर टेरेसा व इंदिरा गांधी के देश में योगदान को याद किया व उन्हें श्रद्धांजलि दी। डीआरएम गीतिका पाण्डे ने दुर्गा सप्तशति के श्लोक या देवी सर्व भूतेषू ….. का उच्चारण करते हुए कहा कि हर नारी में देवी शक्ति विद्यमान व सकारात्मक ऊर्जा है। जरूरत सिर्फ इस बात है कि वह शक्ति को किस तरह परिवार, समाज, प्रदेश और देश के विकास में उपयोगी बनाती है। कार्यक्रम का संचालन आरजे शैलेन्द्र ने किया।
अतिथियों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया स्थापना दिवस
इस अवसर महापौर कुंती देवड़ा, डीआरएम गीतिका पाण्डे, विजन आइएएस के विक्रमसिंह राठौड़ व वसुंधरा अस्पताल के डॉ. संजय मकवाना आदि अतिथियों ने राजस्थान पत्रिका के 67 वें स्थापना दिवस पर पत्रिका परिवार के सदस्यों के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया।
इनको मिला अवार्ड
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डे, सुषमा नीरज सेठिया, चन्द्रा गुर्जर, मंजू सारस्वत, प्रीति मेहता, डॉ. सूरज माहेश्वरी, ज्योत्सना शर्मा, विनीता देवड़ा, अनुराधा अडवानी, डॉ. लवली जेठवानी, स्नेहलता व्यास, मोना मकवाना, डॉ. इंदू थानवी, डॉ. मंजू गुप्ता, डॉ.सुरभी चौधरी, शालीनी महेचा, सोमा श्रीवास्तव, सुमनेश यादव, डॉ. एसो. प्रो.मीता नेहलानी, आराधना कौल, सरिता चौधरी, कौशल्या चौधरी, मंजू चौधरी, अनुपमा भंसाली का सम्मान किया गया।
अभिदत्त के गीतों ने जीता दिल
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक बॉलीवुड सिंगर जोधपुर मूल निवासी अभिदत्त ने चांद नाराज है.. गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। श्रोताओं की फरमाइश पर दिल ना तोडूंगा… लहजा प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया।
यह रहे प्रायोजक
आयोजन के मुख्य प्रयोजक विजन आईएएस जोधपुर एवं सहाप्रयोजक वसुंधरा हॉस्पिटल के डॉ. संजय रेणू मकवाना, कुबेर गढ़ रिसोर्ट व अन्य सहयोगी मीरा प्रोडेक्शन एण्ड एटरटेंटमेंट, रामभजोस ज्वेलर, राजस्थान मरूधर ग्रामीण बैंक, सरस जोधपुर डेयरी, ऑकिनावा मानसी के महेन्द्र व रवि, रिंकू ऑटो मोबाईल के रमेश शर्मा, अनन्दता योगा एण्ड आयुर्वेदा अनुसंधान संस्थान के श्याम भाटी व प्रणवी क्रिएशन की शोभा कच्छवाह रहे।

Hindi News / Jodhpur / Patrika Award- जोधपुर की नारी शक्ति का पत्रिका ने किया सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.