जोधपुर

गहलोत के निजी संग्रह में है 15 अगस्त 1947 का मूल समाचार पत्र

जोधपुर की जूनी धानमण्डी में छगनराज चौपासनीवाला ने फहराया गया था प्रथम बार तिरंगा

जोधपुरAug 15, 2021 / 04:40 pm

Nandkishor Sharma

गहलोत के निजी संग्रह में है 15 अगस्त 1947 का मूल समाचार पत्र

NAND KISHORE SARASWAT
जोधपुर. दुर्लभ पत्रिकाएं और चित्र संग्रहकर्ता जोधपुर के जालोरिया बास निवासी राजेन्द्रसिंह गहलोत के पास स्वाधीनता आंदोलन में भागीदारी से संबंधित दस्तावेज सहित 15 अगस्त 1947 का मूल समाचार पत्र भी संकलित है ।रेलवे से सेवानिवृत्त गहलोत विश्व शांति एवं सद्भावना के लिए निरन्तर फोटो प्रदर्शनी आयोजित करते रहे है । गहलोत को समाचार पत्र पत्रिकाओं और दुर्लभ चित्र संग्रह करने का भी अनूठा शौक है । उन्होने अपने निजी संग्रह मे जोधपुर मारवाड़ के स्वाधीनता आंदोलन मागीदारी से संबंधित दस्तावेज भी अभी तक सम्भाल कर रखे है । गहलोत के पास 15 अगस्त 1947 का मूल समाचार पत्र भी सुरक्षित है । गहलोत ने बताया कि जंगे आजादी के दौरान छगनराज चौपासनी वाला ने जोधपुर की जूनी धानमण्डी मे 26 जनवरी 1932 को प्रथम बार तिरंगा झण्डा फहराया । इस अपराध पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लाठियों से इतना पीटा की वे गिर पड़े । उन्हें दो माह का कठोर कारावास भोगना पड़ा । प्रथम स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 1947 को जोधपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड मे झण्डा रोहण किया गया । राजेन्द्रसिंह का मानना है कि बच्चो और युवा पीढ़ी को ऐतिहासिक प्रसंगो की जानकारी देना आवश्यक है क्योंकि इतिहास की नीव पर ही भविष्य की ईमारत खड़ी हो सकती है ।

Hindi News / Jodhpur / गहलोत के निजी संग्रह में है 15 अगस्त 1947 का मूल समाचार पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.