scriptडिस्कॉमकर्मियों से मारपीट के अगले दिन हुआ कुछ एेसा… सडक़ पर उतरे कर्मचारी | the next day after the discoms Staff were beaten, this happens | Patrika News
जोधपुर

डिस्कॉमकर्मियों से मारपीट के अगले दिन हुआ कुछ एेसा… सडक़ पर उतरे कर्मचारी

डिस्कॉमकर्मियों से मारपीट मामले में एकजुट हुए इंजीनियर-तकनीकी कर्मचारी

जोधपुरJul 24, 2020 / 09:29 pm

Avinash Kewaliya

डिस्कॉमकर्मियों से मारपीट के अगले दिन हुआ कुछ एेसा... सडक़ पर उतरे कर्मचारी

डिस्कॉमकर्मियों से मारपीट के अगले दिन हुआ कुछ एेसा… सडक़ पर उतरे कर्मचारी

जोधपुर. शहर के सिटी पुलिस व्यापारियों का मोहल्ला क्षेत्र में डिस्कॉम अभियंता व कर्मचारियों के साथ हुई अभद्रता व मारपीट के मामले में इंजीनियर व तकनीकी कर्मचारी एकजुट हुए हैं। शुक्रवार को अलग-अलग संगठनों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी व भविष्य में पुलिस पहरे में कार्रवाई करने की मांग रखी।
बिजली इंजीनियर एसोसिएशन जोधपुर के बैनर तले अभियंताओं ने प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी से मुलाकात की। वार्ता में सहमति बनी कि शनिवार-रविवार को कोई विशेष सतर्कता अभियान नहीं चलाया जाएगा। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के साथ ही विजिलेंस करने की बात कही। इस पर एसई के साथ वार्ता कर पुलिस बल के साथ ही कार्रवाई पर जाने की सहमति बनी है। इस मौके पर मांगीलाल बेंदा, पाबूराम सियाग, रमेश विश्नोई व शीशपाल तांडी मौजूद रहे।
इंटक ने भी की मांग
जोधपुर डिस्कॉम बिजली कर्मचारी संघ (इंटक) ने अधीक्षण अभियंता शहर एम.एस चारण का घेराव व विरोध कर ज्ञापन दिया। सुरक्षा के लिए डिस्कॉम के पुलिस थाने का स्टाफ, विजिलेंस विंग को ही जांच में भेजने की मांग रखी गई। इस मौके पर प्रकाश सतपाल, हुकमचंद चौहान, यशपाल चौधरी, जितेंद्र सिंह, कांतिलाल त्रिवेदी, मोहम्मद शमीम महामंत्री मौजूद थे।
श्रमिक संघ ने की वार्ता
जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने अधीक्षण अभियंता चारण से वार्ता की और इस प्रकार की घटनाएं फिर से न हो इसके लिए कार्रवाई करने को कहा है। इस मौके पर लवजीत पंवार व दौलतसिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Hindi News / Jodhpur / डिस्कॉमकर्मियों से मारपीट के अगले दिन हुआ कुछ एेसा… सडक़ पर उतरे कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो