जोधपुर

स्कूल में जाली काटी, अलमारी तोड़कर से 12.5 लाख चोरी

– नकाबपोश चोर ने लगाई सेंध, दो तोला सोने के आभूषण भी चुराए

जोधपुरJan 19, 2025 / 12:10 am

Vikas Choudhary

स्कूल में चोरी के बाद टूटी अलमारी व बिखरा सामान

जोधपुर.
पुलिस की रात्रिकालीन गश्त को ताक पर रखकर नकाबपोश चोर ने शुक्रवार रात 1.35 बजे प्रतापनगर थानान्तर्गत हुड़को क्वार्टर में पानी की टंकी के पास निजी विद्यालय में सेंध लगाकर अलमारी से 12.50 लाख रुपए और दो तोला सोने के आभूषण चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में चोर नजर आया है, लेकिन अभी तक वह पकड़ा नहीं जा सका है।
पुलिस के अनुसार गुरों का तालाब के पास महावीर जैन नगर निवासी कानाराम पुत्र जयरूपराम चौधरी का हुड़को क्वार्टर में चौधरी जमना देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय है। वो सुबह छह बजे स्कूल पहुंचे। मुख्य गेट खोलकर अंदर दाखिल हुए तो ऑफिस के गेट का कांच टूटा हुआ था। एल्यूमिनियम अैर मच्छर जाली कटी हुई थी। खिड़की खुली थी।अलमारी टूटी हुई थी। उसमें रखी अटैची बाहर पड़ी थी। अलमारी से दो तोलाल सोने के आभूषण और अटैची से 12.50 लाख रुपए गायब थे। जो चोर चुराकर ले गया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करने पर रात .135 बजे नकाबपोश एक युवक सेंध लगाते हुए नजर आया। जो चंद पलों में चोरी करने के बाद रुपए व जेवर लेकर बाहर निकल गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। फुटेज के आधार पर चोर की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
दूसरी ओर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानानतर्गत श्रीराम नगर में सूने मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और रुपए चुरा लिए गए। महावीरपुरम निवासी काजल रायसिंघानी ने चोरी का मामला दर्ज कराया है।

भीतरी शहर में मकान से जेवर-रुपए चोरी

खाण्डा फलसा थानान्तर्गत व्यास पार्क खागल निवासी आजाद पुत्र गोपाल कृष्ण बोहरा के मकान में 15 जनवरी को चोरों ने सेंध लगाई। ताले तोड़कर मकान में घुसने के बाद चोर ने अलमारी से सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, चांदी की पायल और रुपए चुरा लिए। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज किया। चोर का पता नहीं लग पाया है।

Hindi News / Jodhpur / स्कूल में जाली काटी, अलमारी तोड़कर से 12.5 लाख चोरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.