Bharat Bandh Today: राजस्थान के जोधपुर में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है। सुबह से ही कई संगठन सड़कों पर उतर आए। आरक्षण पर लिए गए फैसले के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। वहीं पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
जालोर गेट, सोजती गेट, नई सड़क सहित शहर के कई स्थानों पर पुलिस का भारी जाप्ता मौजूद है। वहीं संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर है। शहर में अधिकतर दुकानें बंद रहीं। अल सुबह जरूर कुछ दुकानें खुली थी और सड़कों पर ऑटो-टैक्सियां दौड़ रही थीं, लेकिन 9 बजे के बाद सड़कें सूनी हो गईं।
जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहे। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने मंगलवार शाम आदेश भी जारी कर दिया था। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस के आला अधिकारी भारी जाप्ते के साथ शहर के क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।