जोधपुर. शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में बीती रात एक ही परिवार के 4 सदस्यों के जलने से मौत होने के बाद सोमवार को मृतकों के शव को मोर्चरी भेजा गया।
दो कंकाल पलंग, तीसरा पलंग के पास व चौथा कोने में मिला
आग की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तो मकान के दरवाजे अंदर से बंद थे। जिन्हें तोडक़र पुलिस अंदर पहुंची तो पूरा मकान धुएं से भरा था। आगे दो कमरे, फिर लॉबी, उसके बाद एक कमरा था, जहां कोई नहीं मिला। सबसे पीछे वाला कमरा आग व धुएं से भरा था। वहां पलंग पर दो कंकाल, पलंग के ठीक पास नीचे एक और कंकाल व चौथा कंकाल कमरे के कोने में नजर आया।