महामंदिर थाना पुलिस ने भदवासिया कृषि मण्डी परिसर में एक दुकान के सामने खड़ी पिक-अप चोरी करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की पिक-अप बरामद की। दो आरोपियों के साथ पिक-अप पंजाब से पकड़ी गई है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पंजाब में तरनतारन निवासी आकाशदीप सिंह ने अपनी पिक-अप 22 अप्रेल को भदवासिया कृषि मण्डी के डब्ल्यू ब्लॉक में दुकान के आगे खड़ी की थी और फिर वह गांव चला गया था। गत दो मई को वह मण्डी लौटा तो पिक-अप गायब थी। उसने चोरी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करने के प्रयास किए तो पावर कट की वजह से रिकॉर्डिंग नहीं मिली। आस-पास के दूसरे कैमरों की जांच की गई तो शहजाद की भूमिका संदिग्ध नजर आई। जो बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे लगे सर्किट ब्रेकर से वारदातस्थल जाने वाले कैमरों की बिजली लाइन का कनेक्शन काट रहा था। थानाधिकारी शिवलाल मीणा के निर्देशन में साइबर सैल के राकेशसिंह ने जांच शुरू की और कांस्टेबल रामनिवास व प्रकाश ने तलाश के बाद शहजाद को हिरासत में लिया। उससे मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने पंजाब के तरनतारन में छापे मारे, जहां से हरदीपसिंह उर्फ दीपा व हरजेन्द्रसिंह उर्फ जिंदा को हिरासत में लिया। इनकी निशानदेही से चोरी की पिक-अप बरामद की गई। दोनों को जोधपुर लाया गया। वारदात स्वीकारने पर पंजाब में तरनतारन निवासी हरदीपसिंह उर्फ दीपा 30 पुत्र अवतारसिंह व हरजेन्द्रसिंह उर्फ जिंदा पुत्र सरमासिंह और नागौरी गेट थानान्तर्गत गुलाब नेहरू नगर कॉलॉनी निवासी शहजाद पुत्र मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो-दो दिन रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी पंजाब में पिकअप को मोडिफाई करवा रहे थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया।