पिछले सप्ताह भारत-पाक के बीच तनाव के माहौल के कारण महज 65 यात्री पाकिस्तान गए थे। इस बार भी गुरुवार शाम तक महज 45 यात्रियों ने टिकट करवाया था, लेकिन शुक्रवार को अभिनंदन के भारत लौटने के बाद यात्रियों की बुकिंग तीन गुना हो गई।
शुक्रवार को 211 यात्रियों ने बुकिंग करवाई। गत 2 फरवरी को भी 256 यात्री पाक गए थे। जिसमें 145 भारतीय और 111 पाकिस्तानी नागरिक थे। भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस के संचालन के करार के तहत 6 माह तक पाकिस्तान की थार तथा अन्य छह माह के लिए भारत की थार फेरे करती है।
इसी करार के तहत शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे रवाना हुई भारत की थार एक्सप्रेस का पहला फेरा था। मार्च से अगस्त तक भारत की थार एक्सप्रेस फेरे करेगी। सितंबर से फरवरी तक पाकिस्तान की थार एक्सप्रेस फेरे करती है।