यह रहा ट्रेंड – ६ टें्रड टॉप २० में से रहे।
– ३ टॉप ट्रेंड इसी प्रकरण से संबंधित – ५० हजार ट्वीट शुक्रवार देर शाम तक इस प्रकरण को लेकर हो चुके थे।
– ३ टॉप ट्रेंड इसी प्रकरण से संबंधित – ५० हजार ट्वीट शुक्रवार देर शाम तक इस प्रकरण को लेकर हो चुके थे।
———————
यों बोले शहर के युवा पत्रिका के साथ बातचीत में कुलदीप सिंह चारण ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अपना ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय को सिद्ध कर दिया है। जय तातेड़ के अनुसार यह कदम सराहनीय है, आरोपी भागने लगे तो पुलिस क्या करे। मोहित चौधरी मानते हैं कि पुलिस की ओर से किया गया यह एनकाउंटर कानून के दायरे में रहकर किया गया होगा। महेंद्र ठोलिया, धवल गुप्ता, चांदनी चौधरी, अंजलि मंत्री, जन्नत, प्रेरणा कच्छवाहा व भारत सेवा संस्थान के निदेशक नरपत कच्छवाहा के अनुसार एक तरह से संयोग रहा कि जहां आरोपियों ने युवती को जलाकर मारा, उसी जगह उन्हें मौत मिली। पुलिस का सराहनीय कदम कि भागने पर उनका एनकाउंटर कर दिया।
यों बोले शहर के युवा पत्रिका के साथ बातचीत में कुलदीप सिंह चारण ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अपना ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय को सिद्ध कर दिया है। जय तातेड़ के अनुसार यह कदम सराहनीय है, आरोपी भागने लगे तो पुलिस क्या करे। मोहित चौधरी मानते हैं कि पुलिस की ओर से किया गया यह एनकाउंटर कानून के दायरे में रहकर किया गया होगा। महेंद्र ठोलिया, धवल गुप्ता, चांदनी चौधरी, अंजलि मंत्री, जन्नत, प्रेरणा कच्छवाहा व भारत सेवा संस्थान के निदेशक नरपत कच्छवाहा के अनुसार एक तरह से संयोग रहा कि जहां आरोपियों ने युवती को जलाकर मारा, उसी जगह उन्हें मौत मिली। पुलिस का सराहनीय कदम कि भागने पर उनका एनकाउंटर कर दिया।