आइआइएम की तरह आइआइटी जोधपुर ने अपने टेक एमबीए में प्रवेश कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) के जरिए दिया। कैट परीक्षा पिछले साल हो गई थी और जनवरी में परिणाम घोषित हो गया था। आइआइटी जोधपुर में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 90 परसेंआइल और ओबीसी की 85 परसेंआइल जाने की संभावना है।
टेक एमबीए दो साल का है। इसमें चार सेमेस्टर होंगे। दो साल की फीस 8 लाख रुपए होगी जो आइआइएम से काफी कम है। पहला सेमेस्टर ऑनलाइन ही होगा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए टेक एमबीए का पहला सेमेस्टर ऑनलाइन ही होगा। छात्र छात्राएं अपने घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। वैसे 3-4 छात्र आइआइटी के कैंपस भी आए हैं जो यहीं रहकर पढ़ाई करेंगे। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र इन छात्रों के जरिए कैंपस की गतिविधियों से भी कुछ जुड़ाव महसूस कर सकेंगे।
एमबीए इंडक्शन प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एयर इंडिया के पूर्व चीफ अश्विनी लोहानी थे। लोहानी ने ऑनलाइन ही छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढऩे और लगातार प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। आइआइटी जोधपुर के निदेशक प्रो शांतनु चौधरी, एमबीएम विभागाध्यक्ष प्रो एसपी गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।