दरअसल, कार्मिकों और अधिकारियों की समय पर उपस्थिति जांचने के लिए मंगलवार को कार्मिक विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग विभागों में जांच की। निगम कार्यालय में सुबह करीब पौने दस बजे टीम पहुंची और विभिन्न शाखाओं के उपस्थिति रजिस्टर ले लिए। इस दौरान निगम में हडकंप मच गया।
कर्मचारी इधर-उधर भागते-दौड़ते हुए नजर आए। इस दौरान निगम दक्षिण के उपायुक्त नवीन मीणा, अल्का बुरड़क और पुष्पा सिसोदिया गैर हाजिर पाए गए। साथ ही कई एक्सईएन भी नहीं मिले। इधर, निगम उत्तर में भी कई करीब 20 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा टीम ने जेडीए में भी उपस्थिति रजिस्टर जांचे।