वीडियो /मनोज सैन.जोधपुर.जोधपुर शहर अपनी मीठी बोली, आकर्षक वेशभूषा और खानपान के लिए भी मशहूर है। इस शहर में अलग रैसिपी के साथ बनाए गए व्यंजन ( jodhpur taste ) सहसा ही लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। जो शख्स एक बार जोधपुरी व्यंजन ( jodhpur food ) खा लेता है वह फिर यहां का दीवाना हो जाता है। जिस तरह जोधपुर का तीखा मिर्ची बड़ा और मीठी मावे की कचोरी मशहूर है। उसी तरह यहां का लजीज गुलाब जामुन ( Gulab Jamun ) भी बहुत चर्चित है। आम तौर पर जो लोग दूसरी मिठाई नहीं खाते, वे भी जोधपुरी गुलाब जामुन ( Jodhpuri gulab jamun ) जरूर खाते हैं। यह तकरीबन सभी की पसंदीदा मिठाई है।
जोधपुर•Aug 18, 2019 / 09:29 pm•
M I Zahir
Hindi News / Videos / Jodhpur / जोधपुरी लजीज और रसीला गुलाब जामुन