– 5790 एमएल (मिलीयन लीटर) है इसकी कुल क्षमता – 700 एमएल पानी आ चुका है अब तक
– क्लोजर से पहले 15 दिन का पानी स्टोर करने की तैयारी
– नहर से जो गांवों की डिग्गियां जुड़ी है उसमें 10 दिन का पानी स्टोर करने की तैयारी है।
– कायलाना, तख्तसागर, सुरपुरा में 45 दिन से अधिक का पानी स्टोर कर काम चलाने की तैयारी है। इनका कहना… सुरपुरा बांध में पहली बार क्लोजर के लिए जल संचय किया जा रहा है। 15 दिन तक का पानी हम एकत्रित करने के प्रयास कर रहे हैं।
– निर्मल कच्छवाह, अधीक्षण अभियंता, राजीव गांधी लिफ्ट केनाल प्रोजेक्ट