जोधपुर

सूफी गायक ओसमान मीर जोधपुर में सजाएंगे सुरों की शाम

जोधपुर.सांस्कृतिक संस्था स्वर-सुधा ( swar sudha ) और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट ( mehrangarh museum trust ) की साझा मेजबानी में सूफी और फिल्मी गायक ( Sufi Singer ) ओसमान मीर ( Osman Mir ) जोधपुर में स्वर माधुर्य ( Singing Concert ) बिखेरेंगे।
 
 
 

जोधपुरSep 24, 2019 / 02:55 pm

M I Zahir

Sufi singer Osman Mir will decorate the vocal melodies in Jodhpur

जोधपुर. शहर के संगीतप्रेमी लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि ग्लोबल इंडियन अवार्ड के लिए नामित लोकप्रिय सूफी और फिल्मी गायक( Sufi Singer ) ओसमान मीर ( Osman Mir ) जोधपुर में सुरों की शाम ( cultural evening ) सजाएंगे। संस्था अध्यक्ष चन्द्रा बूब ( Chandra Boob ) व सचिव विवेक कल्ला ( vivek kalla ) ने बताया कि सांस्कृतिक संस्था स्वर-सुधा ( swar sudha ) व मेहरानगढ़ और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट ( mehrangarh museum trust ) की साझा मेजबानी में 15 अक्टूबर को संगीत संध्या ( cultural evening ) का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें सूफी- गजल-गीत गायक ओसमान मीर अपने साथी फनकारों के साथ सुरीली पेशकश ( Singing Concert ) से यह शाम यादगार बनाएंगे। कार्यक्रम की जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं।
गौरतलब है कि ओसमान मीर उस्ताद हुसैन अल्लारखा मीर के पुत्र हैं। मशहूर फिल्मों रामलीला, बेजुबान इश्क, द लास्ट डॉन, यह कैसा तिगड़म व यमला पगला दीवाना इत्यादि में ओसमान मीर के गानों को खूब पसंद किया गया। सूफी व गजल की एलबम तेरी खुशबू आ चुकी है । उन्हें कई इनामों से नवाजा जा चुका है। मीर का सुल्तान खान, दलेर मेहदी, अनुराधा पौडवाल, श्रेया घोषाल, रूपकुमार राठौड़, भूमि त्रिवेदी, अलका याज्ञनिक, सुलेमान इस्माईल दरबार व अमित त्रिवेदी आदि ख्याति प्राप्त गायकों के साथ गायन खूब पसंद किया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / सूफी गायक ओसमान मीर जोधपुर में सजाएंगे सुरों की शाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.