यह भी पढ़ें
भड़के केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कहाः अब तक की सबसे भ्रष्टतम है गहलोत सरकार
जब देखी बॉक्सिंग, तब दिखा सपना मुस्कान ने बताया, बचपन से मेरे पिता चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं और लोगों की सेवा करूं। मैंने भी उनके सपनों को पूरा करने के लिए साइंस में रुचि लेना शुरू कर दिया, लेकिन पिता के सपने को पूरा करने की राह पर चलते हुए मुझे खुद का सपना दिखाई दिया। ऐसा उस समय हुआ जब एक दिन पिता के साथ शहर में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता देखने गई। वहां लड़कियों को बॉक्सिंग करते देख मैंने भी सीखने की ठानी। इसके बाद बॉक्सिंग सीखना शुरू किया।
यह भी पढ़ें
Vande Bharat Train: तूफानी रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, होंगे 16 कोच, इतना होगा किराया
मेरा सपना है देश के लिए गोल्ड लाना मेरा सपना अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड लाने का है। मेरी जिद पक्की है। उन दिनों महिला बॉक्सर अर्शी खानम अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतकर लौटी थीं, जिनका सम्मान होते देख मैंने भी पदक जीतने का लक्ष्य बनाया। इसके बाद राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीता। मेरा अभ्यास लगातार जारी है।