जोधपुर

तेज धूप निकली, उमस से लोग हलकान

jodhpur news
– एक पखवाड़े तक ऐसे ही रहेगा मौसम

जोधपुरAug 08, 2021 / 07:36 pm

Gajendrasingh Dahiya

तेज धूप निकली, उमस से लोग हलकान

जोधपुर. समूचे मारवाड़ में रविवार को सूखा बना रहा। बादलों की आवाजाही के बावजूद मौसमी परिस्थितियां विपरीत होने से कहीं पर भी बरसात नहीं हुई। तापमान में बढ़ोतरी होने और दिनभर तीखी धूप निकली रहने से उमस भरी तपिश ने लोगों को हलकान लिए रखा। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक पखवाड़े तक अब बारिश की कोई संभावना नहीं है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक-दो दिन बरसात का मौसम बना हुआ है। उसके बाद वहां भी मानसून की छुट्टी हो जाएगी।
सूर्य नगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बादलों की हल्की आवाजाही के साथ सुबह से ही धूप निकली रही। दिन चढऩे के साथ धूप तेज होने और वातावरण में मौजूद अत्यधिक नमी के कारण उमस का असर बढ़ गया। उमस भरी तपिश से दोपहर में लोग हलकान रहे। अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया। हरियाली अमावस्या के कारण मंदिर और गार्डन पहुंचे महिलाओं और बच्चों को गर्मी ने परेशान कर दिया। जिले के ग्रामीणों में भी उमस भरी गर्मी सताती रही। फलौदी में न्यूनतम तापमान 27.6 और अधिकतम 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
बाड़मेर और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.8 व 26.3 और अधिकतम 39.4 व 38.9 डिग्री मापा गया।

Hindi News / Jodhpur / तेज धूप निकली, उमस से लोग हलकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.