
बस स्टैण्ड हटाया तो रोड पर बसें खड़ी कर रोका रास्ता
जोधपुर. अदालत की रोक के बावजूद दल्ले खां की चक्की चौराहे पर गांधी प्याऊ के पास चल रहे प्राइवेट बस स्टैण्ड को रातों-रात हटाने को लेकर बस ऑपरेटरों में आक्रोश व्याप्त हो गया और शुक्रवार सुबह चौराहे पर बसें आड़ी-तिरछी खड़ी कर धरने पर बैठ गए। विरोध के चलते ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी हुई। बाद में यातायात पुलिस के सशर्त अनुमति देने पर सभी शांत हुए।
कोर्ट की रोक के बाद भी दल्ले खां की चक्की चौराहे पर लंबे अर्से से प्राइवेट बस स्टैण्ड चल रहा है। दोनों तरफ आवासीय कॉलोनी होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी होती है। शिकायत मिलने पर यातायात पुलिस ने गुरुवार देर रात बस स्टैण्ड पर मौजूद केबिन व ढाबे हटाकर जब्त कर लिए। बसों को भी हटाकर दूसरी जगह भेज दिया गया।
बसें रोकने को चारों तरफ जेसीबी से गड्डे खोदे
बसें दुबारा स्टैण्ड न पहुंच सकें इसके लिए पुलिस ने जेसीबी से चारों तरफ से गड्डे खोद दिए। वहां खड़ी बसों को पहले ही निकाल दिया गया। बसें शुक्रवार सुबह स्टैण्ड पहुंची तो केबिन व ढाबे गायब थे। गड्डे खुदे होने से बसें भी नियत स्थान पर नहीं जा पाई।
रोड पर खड़ी बसें, धरना दिया
बगैर पूर्व सूचना के पुलिस की कार्रवाई से बस संचालकों में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने चौराहे से मेडिकल कॉलेज रोड पर बसें आड़ी-तिरछी खड़ी कर दी। जिससे यातायात जाम हो गया। बस ऑपरेटर, चालक व परिचालक चौराहे के पास ही शामियाना लगाकर धरने पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध जताया। पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के प्रयास किए। करीब दो-तीन घंटे तक गतिरोध बना रहा।
जिसका नम्बर होगा, वो ही बस खड़ी रखने की छूट
गतिरोध के बीच बस ऑपरेटरों का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पुलिस उपायुक्त से मिलने पहुंचा और रात को बस स्टैण्ड हटाने का विरोध जताया। पुलिस ने उन्हें निजी स्थान लेकर बसें चलाने की सलाह दी, लेकिन बस ऑपरेटरों ने सरकार की तरफ से स्टैण्ड का स्थान मुहैया करवाने की मांग की। आखिर में पुलिस ने स्टैण्ड पर वो ही बसें खड़ी करने की छूट दी जिसका नम्बर होगा। उसके बाद वाली बस भी नम्बर से सिर्फ दस मिनट पहले आएगी। इसके अलावा दूसरी बसों को स्टैण्ड पर खड़ी न करने की हिदायत दी।
टीएमसी में रखेंगे प्रस्ताव
बस स्टैण्ड से आस-पास के क्षेत्र में माहौल खराब होने, धुआं ही धुआं होने और आने-जाने में परेशानी की शिकायतों के चलते स्टैण्ड हटाया गया था। कोर्ट ने स्टैण्ड बाहर ले जाने के आदेश दे रखे हैं। स्टैण्ड के लिए दूसरी जगह चिह्नित करने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी (टीएमसी) की बैठक में प्रस्ताव रखेंगे।
Published on:
01 Jun 2019 01:58 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
