scriptजीत के बाद नारेबाजी को लेकर पथराव, तीन घायल | Stoned over sloganeering after victory, three injured | Patrika News
जोधपुर

जीत के बाद नारेबाजी को लेकर पथराव, तीन घायल

– बासनी सिलावटा गांव में हंगामा

जोधपुरOct 07, 2020 / 01:27 am

Vikas Choudhary

जीत के बाद नारेबाजी को लेकर पथराव, तीन घायल

जीत के बाद नारेबाजी को लेकर पथराव, तीन घायल

जोधपुर.
बोरानाडा थानान्तर्गत बासनी सिलावटान गांव में सरपंच चुनावी जीत के बाद नारेबाजी को लेकर मंगलवार रात विवाद हो गया और दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इससे तीन जने घायल हो गए।

सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि बासनी सिलावटान गांव में सरपंच चुनाव का परिणाम आने के बाद विजेता के पक्ष में कुछ लोग नारेबाजी करने लगे। गांव के चौक में नारेबाजी करते हुए पहुंचे तो विरोधी पक्ष के समर्थक नाराज हो गए। उनमें से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जवाब में दूसरे पक्ष से भी पथराव शुरू कर दिया गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इससे वहां हड़कम्प मच गया। पथराव में तीन युवकों के सिर में चोट आई और खून बहने लगा। पुलिस भी मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर स्थिति नियंत्रित की। बाद में दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए। देर रात तक शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
वार्ड पंच के चुनाव को लेकर विवाद
उधर, पाल गांव में वार्ड पंच के चुनाव परिणाम को लेकर रात को विवाद हो गया। पराजित महिला प्रत्याशी के समर्थन में ग्रामीण धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला प्रत्याशी को जीत बताकर हस्ताक्षर करवा लिए और फिर उसे १५ वोट से पराजित घोषित कर दिया गया। पराजित प्रत्याशी व ग्रामीणों ने दुबारा गिनती की मांग की और धरने पर बैठे। पुलिस ने समझाइश कर शांत कराया।

Hindi News / Jodhpur / जीत के बाद नारेबाजी को लेकर पथराव, तीन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो