17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरीः अब आप भी बिना पैसे खर्च कर पहुंच सकते हैं अयोध्याधाम, जानिए कैसे

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा में अयोध्याधाम के लिए विशेष ट्रेन 5 फरवरी को जोधपुर रेलवे स्टेशन से वाया मेड़ता रोड रवाना होगी।

2 min read
Google source verification
ram_mandir.jpg

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा में अयोध्याधाम के लिए विशेष ट्रेन 5 फरवरी को जोधपुर रेलवे स्टेशन से वाया मेड़ता रोड रवाना होगी।देवस्थान विभाग जोधपुर कैम्प बीकानेर सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि 2022 में पंजीकृत यात्री, जिन्होंने पूर्व में इस योजना के अंतर्गत नि:शुल्क यात्रा नहीं की है और अयोध्याधाम जाने को इच्छुक है, वे कार्यालय में दीपक कुमार दवे, राजकमल त्रिवेदी से संपर्क कर अपनी सहमति 30 जनवरी तक दे सकते हैं। जोधपुर, पाली, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर, जालोर, सांचौर, बालोतरा व फलोदी के सहमति देने वाले पंजीकृत आवेदकों को यात्रा करने के लिए 5 फरवरी को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी उपस्थिति देनी होगी।

वहीं दूसरी तरफ अयोध्या राम लला के दर्शनार्थ दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन सोमवार को मुख्य रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। सोमवार सुबह करीब 8 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म-1 से आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित जुड़े अन्य अनुसांगिक संगठनों के 1400 से अधिक कार्यकर्ता रवाना हुए। अयोध्या के लिए रवाना होने वाले रामभक्तों में अलग उत्साह दिखाई दे रहा था। इस दौरान स्टेशन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार व प्रान्त अध्यक्ष डॉ. राम गोयल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- देवी के दर लगे श्रद्धालुओं के मेले और गूंजे जयकारे

20 बोगी की ट्रेन
संघ के प्रचार प्रमुख सुनील विश्नोई ने बताया कि 16 स्लीपर व 6 वातानुकूलित के साथ कुल 20 बोगी की ट्रेन में कार्यकर्ता नगरों, प्रखंड़ों व जिलों के अनुसार बैठकर हनुमान चालीसा, रामनाम जाप व भजन-कीर्तन सहित संघ गीत गाकर आनंदित हो यात्रा में हिस्सा ले रहे है। यात्रा संयोजक विक्रम परिहार ने बताया कि प्रान्त से लगभग 3200 से अधिक कार्यकर्ता 2 ट्रेनों में अयोध्या दर्शन के लिए गए है।

यह भी पढ़ें- शीतला माता पूजन करने आई महिलाए विदेशी पर्यटकों के साथ सेल्फी लेती देखें तस्वीरों में