3. भूकम्प का नहीं होगा असर भवन पर भूकंप का असर नहीं होगा। चारों तरफ बने बम्र्स में भी सामने की तरफ ऑफिस बनाए जा रहे हैं। ये ऑफिस पाइप की तरह लम्बे होंगे। कैम्पस के कंस्ट्रक्सन एक्सपर्ट सीवीआर मूर्ति हैं।
– 24 किलोमीटर दूर है जोधपुर शहर से
– 16 अप्रेल 2013 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री एमएम पलमराजू ने रखी थी आधारशिला
– 5 वर्ष से चल रहा निर्माण- 182 एकड़ जमीन पर बनेगा टेक्नोलॉजी पार्क
कैम्पस को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। भवन भूकम्परोधी होगा। कितनी भी आंधी आए कैम्पस में मिट्टी नहीं गिरेगी। सुभाष पांडेय, सलाहकार (प्रशासन), जोधपुर आईआईटी