scriptआंधी में भी जोधपुर के आईआईटी भवन से 10 किमी दूर गिरेगी मिट्टी, इन तकनीकों को जान हैरान रह जाएंगे आप | special features of IIT jodhpur premises | Patrika News
जोधपुर

आंधी में भी जोधपुर के आईआईटी भवन से 10 किमी दूर गिरेगी मिट्टी, इन तकनीकों को जान हैरान रह जाएंगे आप

विश्वस्तरीय मापदण्डों पर बन रहा जोधपुर आईआईटी का भवन
 

जोधपुरApr 16, 2018 / 01:10 pm

Harshwardhan bhati

The Features making IIT Jodhpur Unique

IIT jodhpur, IIT Jodhpur news, The Features making IIT Jodhpur Unique, faculty of IIT jodhpur, indian institute of technology, higher education in jodhpur, jodhpur news

संदीप हुड्डा/जोधपुर. आईआईटी जोधपुर का कैम्पस कई मायनों में हटकर होगा। विश्वस्तरीय मापदण्डों पर बनने वाला यह पहला अनूठा कैम्पस होगा। अब तक देश के किसी भी कैंपस में इस तरह की तकनीक इस्तेमाल नहीं की गई है। कैम्पस दूर से देखने पर खेल स्टेडियम नजर आता है। पास आने पर चारों तरफ सीमेंट के पाइप ही पाइप नजर आते हैं। राजस्थान में चलने वाली धूलभरी आंधियों को ध्यान में रखकर कैंपस के निर्माण में विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कैंपस के चारों तरफ सीमेंट के पाइपनुमा बम्र्स बनाए जा रहे हैं। आंधी आने पर बम्र्स की ऊपरी सतह से टकराकर मिट्टी ऊपर उठ जाएगी और करीब 10 किलोमीटर आगे जाकर गिरेगी।
ये हैं मापदण्ड

1 . जोधपुरी पत्थर का इस्तेमाल

भवन के भीतरी हिस्से में चारों तरफ निर्माण के लिए जोधपुरी पत्थर काम में लिया जा रहा है। इस पत्थर पर नकाशी भी की गई है।
2. 10 किलोमीटर लंबी सुरंग

कैंपस में करीब 10 किलोमीटर लंबी सुरंग है। बिजली पानी व टेलीफोन लाइनें इसी सुरंग में से डाली गई हैं। सुरंग में स्कूटर या बाइक लेकर घूमा जा सकता है और सर्विस लाइन में कहीं कोई परेशानी होने पर उसे ठीक किया जा सकता है। सुरंग में हवा के प्रवाह के लिए ऊपर मंदिरनुमा कमरे बनाए गए हैं।

3. भूकम्प का नहीं होगा असर

भवन पर भूकंप का असर नहीं होगा। चारों तरफ बने बम्र्स में भी सामने की तरफ ऑफिस बनाए जा रहे हैं। ये ऑफिस पाइप की तरह लम्बे होंगे। कैम्पस के कंस्ट्रक्सन एक्सपर्ट सीवीआर मूर्ति हैं।
आईआईटी कैम्पस एक नजर

– 852 एकड़ जमीन का दायरा
– 24 किलोमीटर दूर है जोधपुर शहर से
– 16 अप्रेल 2013 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री एमएम पलमराजू ने रखी थी आधारशिला
– 5 वर्ष से चल रहा निर्माण- 182 एकड़ जमीन पर बनेगा टेक्नोलॉजी पार्क
इनका कहना है


कैम्पस को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। भवन भूकम्परोधी होगा। कितनी भी आंधी आए कैम्पस में मिट्टी नहीं गिरेगी।

सुभाष पांडेय, सलाहकार (प्रशासन), जोधपुर आईआईटी

Hindi News / Jodhpur / आंधी में भी जोधपुर के आईआईटी भवन से 10 किमी दूर गिरेगी मिट्टी, इन तकनीकों को जान हैरान रह जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो