पुलिस के अनुसार चांद बावड़ी निवासी एक महिला अपने मकान में एसी लगवा रही थी। एसी के आउटर से गर्म हवा निकलने और उससे मकान में गर्मी बढ़ने को लेकर पड़ोसी रघुनाथ दाधीच ने शनिवार को ऐतराज जताया। दोनों पक्षों के घरवाले बाहर एकत्रित हो गए। आपस में तकरार हो गई।
यह भी पढ़ें
दूल्हे ने स्टेज पर साली के साथ लगाए ठुमके तो दुल्हन ने दिखाया ऐसा रूप, वीडियो हुआ वायरल
मामला बढ़ने लगा तो महिला ने मोबाइल से रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इससे मामला तूल पकड़ने लग गया। कहासुनी के बाद पड़ोसी ने आपा खो दिया और महिला की पिटाई शुरू कर दी। बचाव में महिला ने भी प्रतिरोध किया। एकबारगी दोनों गुत्थमगुत्था हो गए। पहले तो वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे। फिर चिल्लाने पर आस-पास के दो-तीन व्यक्ति वहां आए और बीच बचाव कर दोनों को छुड़ाया। इस बीच, एक मकान में से किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया। जो रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उधर, पीडि़त महिला सदर कोतवाली थाने पहुंची और पड़ोसी रघुनाथ दाधीच के खिलाफ मारपीट व लज्जा भंग करने की एफआइआर दर्ज करवाई। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई। वो आरोपी के घर पहुंची, लेकिन वह घर नहीं मिला। पीडि़ता के बयान दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू की गई है।