जोधपुर

जोधपुर में श्रीयादे जयंती महोत्सव कल से

 
इस बार शोभायात्रा की जगह निकाली जाएगी वाहन रैली

जोधपुरFeb 11, 2021 / 11:16 pm

Nandkishor Sharma

जोधपुर में श्रीयादे जयंती महोत्सव कल से


जोधपुर. श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर के तत्वावधान में कुम्हार (प्रजापति) समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता के दो दिवसीय जयंती महोत्सव आगाज शुक्रवार से होगा। महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद एणिया व संरक्षक केशव कुमार कवाडिया ने बताया कि समारोह के अंतर्गत प्रथम दिन शुक्रवार को रातानाडा श्रीयादे मंदिर प्रांगण में दोपहर 2 बजे महिला कीर्तन एवं शाम 5 बजे से सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। महासचिव तरुण सोतवाल ने बताया कि 13 फरवरी को श्रीयादे माता मंदिर रातानाडा में सुबह 10.15 बजे मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार मालवीय सहित जनप्रतिनिधियों की ओर से पूजन के बाद हरी झंडी दिखाकर वाहन शोभायात्रा की रवानगी होगी। सचिव दुर्गाराम मानधनिया व संरक्षक दशरथ प्रजापत ने बताया कि रातानाडा से वाहन शोभा यात्रा मोहनपुरा पुलिया, नई सड़क, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग सरदारपुरा,बी रोड होते हुए, गांधी मैदान में विसर्जित होगी। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सिर्फ वाहन शोभायात्रा निकालने का निर्णय किया गया है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में श्रीयादे जयंती महोत्सव कल से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.