विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद कई जगह विरोध भी हुआ, जिसे ध्यान में रखते हुए शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने मंगलवार को अपने कार्यालय विधायक सेवा केंद्र 54 मील पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई देते हुए कहा कि सुरक्षाकर्मी की ओर से महिला मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार करने और उनके ऊपर बंदूक तानने पर उनके साथ बहसबाजी हुई थी। यदि उनके व्यवहार से किसी को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं और क्षमाप्रार्थी हैं। राठौड़ ने कहा कि उनके दादा भी सेना में थे। परिवार में कई लोग सेना में शामिल होकर देश की रक्षा कर रहे हैं। उनका विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ गौरव सेनानियों का बाहुल्य क्षेत्र हैं। वह हमेशा देश के जवानों और गौरव सेनानियों के सम्मान में साथ खड़े हैं।