scriptGood News: अगर आपके घर भी है बिटिया, तो फ्री में मिल सकती है चमचमाती स्कूटी, करना होगा ये काम | Scooty will now be given free on getting 50 percent marks: CM Gehlot | Patrika News
जोधपुर

Good News: अगर आपके घर भी है बिटिया, तो फ्री में मिल सकती है चमचमाती स्कूटी, करना होगा ये काम

योजना के तहत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की विशेष योग्यजन छात्राओं के लिए छह स्कूटी आरक्षित भी रखी जाएंगी।

जोधपुरAug 19, 2023 / 04:11 pm

Rakesh Mishra

free_scooty_scheme.jpg
जोधपुर। राजस्थान सरकार ने विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की छात्राओं को स्कूटी प्राप्त करने के लिए पात्रता में राहत दी है और अब वे उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्र होंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना के तहत ऐसी छात्राओं के प्राप्तांक सीमा में शिथिलता प्रदान कर प्राप्तांक में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें

IMD Weather Update: खुशखबरी- गर्मी से मिलेगी राहत, बस इतनी देर में होने वाली है झमाझम बारिश

अभी तक इन वर्गों की छात्राओं के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 60 प्रतिशत एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता थी। अब देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना की तर्ज पर इन वर्गों की छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत अंक की पात्रता निर्धारित की गई है। योजना के तहत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की विशेष योग्यजन छात्राओं के लिए छह स्कूटी आरक्षित भी रखी जाएंगी। पात्र छात्राओं की अनुपलब्धता की स्थिति में इन वर्ग की ही सामान्य छात्राओं को स्कूटियां मिलेंगी।
यह भी पढ़ें

IMD Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन गया ऐसा तंत्र, अब रफ्तार पकड़ेगा मानसून, यहां होगी झमाझम बारिश

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले में सुचारु पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की पुरानी पाइपलाइनों को बदलने सहित विभिन्न कार्यों के लिए 62.28 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है। जोधपुर स्थित लूणी क्षेत्र में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए तखत सागर से कुडी (एचओडी) तक ट्रंक मेन पाइपलाइन को बदलने सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। यहां 1996-97 में बिछी पुरानी पाइपलाइन को बदलने के साथ लाइन का विस्तार भी किया जाएगा, जिनमें 38.93 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में लूणी क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए घोषणा की गई थी। इसी तरह जोधपुर में दांतीवाड़ा परियोजना के तहत देवलिया गांव से जालेली फौजदारा तक बड़ी पाइपलाइन जोड़कर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 23.35 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

Hindi News / Jodhpur / Good News: अगर आपके घर भी है बिटिया, तो फ्री में मिल सकती है चमचमाती स्कूटी, करना होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो