जोधपुर

सावन का पहला सोमवार, शिवमंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरु

सावन के पहले सोमवार के मौके पर सामूहिक जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व रुद्राभिषेक के आयोजन हो रहे हैं।
 

जोधपुरJul 10, 2023 / 12:19 pm

Rakesh Mishra

जोधपुर। भगवान शिव की आराधना के सावन मास के अधिकमासी सावन का पहला सोमवार श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी शिवालयों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिवमंदिरों में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान कर भगवान भोलेनाथ को रिझाने में लगे हैं। सावन के पहले सोमवार के मौके पर सामूहिक जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व रुद्राभिषेक के आयोजन हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Rain Alert: 3 घंटे तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया अलर्ट




वहीं भोपालगढ़ के ओस्तरां रोड़ पर झीलर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में महंत नागाबाबा लालपुरी महाराज के सानिध्य में भी रुद्राभिषेक किया जाएगा। इसके अलावा सावन के पहले सोमवार पर कस्बे के हीरादेसर घाटी के पहाड़ेश्वर महादेव मंदिर, सरगिया खुर्द के पांचानारायण आश्रम व चौकड़ी कलां के झरना भाखर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भी आकर्षक सजावट हुई और रुद्राभिषेक के आयोजन चल रहे हैं। जबकि कुम्भारा धूणे पर महंत बुद्धनाथ महाराज व उनके उत्तराधिकारी संत पवननाथ महाराज के सानिध्य में जलाभिषेक के साथ ही महारुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, सहस्त्रघट स्थापना एवं पूजा अर्चना के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, सावन के पहले सोमवार को होगी भारी बारिश, इतने जिलों में अलर्ट जारी


इस बार अधिक मास होने से सावन में 8 सोमवार

बोरुंदा।- सावन मास के प्रथम सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में पूजा अर्चना व अभिषेक किए जा रहे हैं। बोरुंदा पुलिस थाना क्षेत्र के चौकड़ी कला गांव महादेव भाकर (पहाडी़) पर स्थित शिव मंदिर झरने के महंत पुजारी लाडुनाथ ने बताया कि इस वर्ष सावन मास अधिक मास होने से पूरे दो महीने का रहेगा, जिसमें सावन के 08 सोमवार आएंगे। अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त इसका समापन होगा। इस दौरान भोलेनाथ का अभिषेक, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, गंगा जल से अभिषेक रोजाना किया जा रहा है। सावन के इन दो महिनों में प्रत्येक सोमवार को महादेव पहाड़ी पर शिव भक्तों का मेला भरा रहेगा।कस्बे के दधिमती माता मंदिर के शिवालय, जलदाय स्थित शिव मंदिर, सदर बाजार चौक स्थित शिव चबूतरा, बोरुंदा गढ़ के बाहर शिव मंदिर, पीपली चौराया शिव मंदिर में शिवलिंग की पूजा अर्चना की जाएगी।

Hindi News / Jodhpur / सावन का पहला सोमवार, शिवमंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.