ऑनलाइन गेमिंग में रुपए गंवाकर आत्महत्या करने पहुंचे युवक को बचाया
– कायलाना झील : पुलिस व गोताखोर ने समझाइश के बाद घ्ज्ञरवालों के साथ भेजा
ऑनलाइन गेमिंग में रुपए गंवाकर आत्महत्या करने पहुंचे युवक को बचाया
जोधपुर।
ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपए गंवाने के बाद एक युवक इतना मानसिक अवसाद में आ गया कि वह आत्महत्या करने के लिए शनिवार रात कायलाना झील पहुंच गया, लेकिन वहां पर सतर्क गोताखोरों ने उसे रोक लिया और समझाइश के बाद परिजन के साथ भेज दिया।
गोताखोरों ने बताया कि रात करीब आठ बजे एक युवक कायलाना झील पहुंचा। वह काफी परेशान नजर आ रहा था। वह पानी की तरफ जाने लगा। यह देख महादेव टीम के गोताखोर सतर्क हो गए। उन्होंने कायलाना चौकी में सूचना दी। कांस्टेबल रमेश बिश्नोई, दिनेश, गोताखोर भरत चौधरी और टीम युवक की तरफ भागे और समय रहते उसे रोक लिया। उसे चौकी लाया गया, जहां समझाइश की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत है और इसी के चलते वह लाखों रुपए गेमिंग में गंवा चुका है। जिससे उस पर काफी कर्ज हो गया है। इसलिए वह आत्महत्या करने के लिए झील आया था। पुलिस ने उसके परिजन से वार्ता की और चौकी बुलाया। समझाइश के बाद परिजन उसे घर ले गए।
Hindi News / Jodhpur / ऑनलाइन गेमिंग में रुपए गंवाकर आत्महत्या करने पहुंचे युवक को बचाया