Sarpanch arrest : हत्याकाण्ड में सरपंच गिरफ्तार, छह अन्य भी गिरफ्त में
– कुलदीप सिंह हत्याकाण्ड का राजफाश : कार में पीटा था, सिर पर डण्डा मारने से हुई थी मौत
Sarpanch arrest : हत्याकाण्ड में सरपंच गिरफ्तार, छह अन्य भी गिरफ्त में
पाली/सोजत।
सोजत सिटी के मरूधर केसरी मार्ग पर चार दिन पूर्व रात में शादी समारोह से लौट रहे रूपावास निवासी कुलदीप सिंह पुत्र किशोर सिंह राजपुरोहित का अपहरण कर हत्या (Kuldeep singh murder case) करने के मामले का पुलिस ने गुरुवार को राजफाश कर दिया। पुलिस इस मामले में खेजड़ला सरपंच सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार (Seven accused along with sarpanch arrested in murder case) किया है। मृतक का जीजा मुख्य आरोपी भवानी सिंह सहित छह जने अब भी फरार है। उनकी तलाश जारी है। आरोपियों से अपहरण में प्रयुक्त दो कारें जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि 15 जनवरी की रात को दो कारों में सवार सवार होकर आए आरोपियों ने कुलदीप सिंह का अपरहरण किया था। वे उसे कार में पटकर जैतारण क्षेत्र में ले गए, पूरे रास्ते उसे पीटते रहे। सिर पर डंडा मारने से उसकी मौत हो गई। उसे निम्बोल के निकट सूनसान क्षेत्र में पटकर भाग गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गुजरात, चार को जयपुर व एक आरोपी को सोजत क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
आरोपी की बहन को नहीं भेज रहा था कुलदीप, इसलिए हत्या
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक कुलदीप की बहन के साथ आरोपी भवानी सिंह की बहन भी गुजरात से भागकर रूपावास आ गई थी। आरोपियों ने कई बार कुलदीप को उनकी बहन को वापस भेजने के लिए कहा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। कुलदीप को सबक सिखाने के लिए भवानी सिंह व उसके परिवाजनों ने यह साजिश रची।
सरपंच भी वारदात में शामिल, ये गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में वर्तमान सरपंच खेजड़ला जिला जोधपुर निवासी भूूपेंद्रसिंह देवड़ा (37) पुत्र वीरमराम माली, रावनियाना पीपाड़ जोधपुर हाल सिघरव अहमदाबाद गुजरात निवासी सुरेशसिंह पुत्र भीकसिंह राजपुरोहित, रावनियाना हाल सिघरव अहमदाबाद निवासी नाथुसिंह पुत्र भीकसिंह राजपुरोहित, सम्बाडिय़ा जोधपुर निवासी लखन प्रतापसिंह उर्फ लादुसिंह (38) पुत्र दीपसिंह राजपूत, खेजड़ला बिलाड़ा निवासी धन्नाराम (26) पुत्र गिरधारीराम माली, रणसी ग्राम बोरूंदा जिला जोधपुर निवासी रामनिवास (23) पुत्र कालुराम माली, रूपावास थाना शिवपुरा निवासी शैतानसिंह (45) पुत्र दलपतसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है।
यह आरोपी अब भी फरार
इस मामले में रावनियाना थाना पीपाड़ शहर जिला जोधपुर हाल निवासी अहमदाबाद गुजरात निवासी भवानीसिंह पुत्र सुरेशसिंह राजपुरोहित, खेजड़ला जोधपुर निवासी जगदीश पुत्र लक्ष्मणराम माली, बिलाड़ा निवासी तेजाराम पुत्र बाबरू राम जाट, रणसी गांव बोरूंदा जोधपुर निवासी शिवसिंह पुत्र चैनसिंह राजपूत, पीपाड़ जोधपुर निवासी बाबू खां पुत्र मनोहर खां, रेलवे स्टेशन पीपाड़ जोधपुर निवासी दिनेश भाटी पुत्र जेठाराम माली फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।
Hindi News / Jodhpur / Sarpanch arrest : हत्याकाण्ड में सरपंच गिरफ्तार, छह अन्य भी गिरफ्त में