जोधपुर

बस स्टैण्ड पर चाय की थड़ी के पीछे ऐसा काम कर रहा था सरपंच, मौके पर पहुंची ACB तो हुआ बड़ा खुलासा

परिवादी के पैतृक कब्जाशुदा दो भूखण्ड हैं। इनके पट्टे जारी करवाने के लिए उसने कार्यवाहक सरपंच सेठाराम से सम्पर्क किया था

जोधपुरJun 14, 2023 / 12:17 pm

Rakesh Mishra

जोधपुर/बालेसर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी जोधपुर ग्रामीण ने बालेसर में बस स्टैण्ड पर चाय की थड़ी के पीछे 53 हजार रुपए रिश्वत लेने पर बेलवा खत्रियां ग्राम पंचायत के सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत राशि हाथ में लिए सरपंच को बालेसर थाने ले जाकर अग्रिम कार्रवाई की गई। एसीबी ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि परिवादी की शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत बेलवा खत्रिया के उप सरपंच व कार्यवाहक सरपंच सेठाराम पुत्र हनुमानराम सांखला को 53 हजार रुपए रिश्वत लेने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें

Cyclonic Storm Biparjoy: बस इतनी देर में शुरु होने वाली है मूसलाधार बारिश, इतने जिलों के लिए Orange Alert जारी



परिवादी के पैतृक कब्जाशुदा दो भूखण्ड हैं। इनके पट्टे जारी करवाने के लिए उसने कार्यवाहक सरपंच सेठाराम से सम्पर्क किया था। उसने पट्टे के बदले 55 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इस संबंध में परिवादी ने 7 जून को एसीबी से शिकायत की थी। 8 जून को एसीबी ने गोपनीय सत्यापन करवाया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई थी। तब ट्रैप कार्रवाइ्र की गई। परिवादी को रिश्वत राशि लेकर बालेसर में बस स्टैण्ड पर चाय की थड़ी के पीछे बुलाया, जहां सरपंच ने बतौर रिश्वत 53 हजार रुपए लिए। इशारा मिलते ही एसीबी ने दबिश देकर सरपंच सेठाराम को पकड़ लिया। उसके हाथ से रिश्वत राशि बरामद की गई।

यह भी पढ़ें

3 महीने में 65 हजार लोगों ने की थी रेलवे को धोखा देने की कोशिश, लेकिन बाद में लगा बड़ा झटका



औरों ने भी रुपए दिए तब पट्टे जारी किए गए

8 जून को गोपनीय सत्यापन के दौरान परिवादी के आग्रह पर कार्यवाहक सरपंच 55 हजार रुपए की जगह 53 हजार रुपए लेने पर सहमत हुआ था। एसीबी का कहना है कि सरपंच 10-15 पट्टे जारी करवा चुका है। ऐसे में उसने कहा कि कि गांव के कुछ और लोगों के भूखण्ड के पट्टे बनाए थे और बदले में रुपए लिए थे।

Hindi News / Jodhpur / बस स्टैण्ड पर चाय की थड़ी के पीछे ऐसा काम कर रहा था सरपंच, मौके पर पहुंची ACB तो हुआ बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.