जोधपुर

Sant Pipa Jayanti 2022 :.संत पीपा जयंती पर शोभायात्रा आज

 
पीपा जयंती महोत्सव में 121 ने किया रक्तदान

जोधपुरApr 16, 2022 / 07:55 am

Nandkishor Sharma

Sant peepa Pipa Jayanti 2022 i: संत पीपाजी या पीपा बैरागी या …संत पीपा जयंती पर शोभायात्रा आज

जोधपुर. संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 699 वां जयंती महोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिवसीय महोत्सव के तहत शनिवार सुबह दस बजे विजय चौक से झांकीयुक्त शोभायात्रा रवाना होकर उम्मेद चौक, माणक चौक, त्रिपोलिया बाजार, सोजती गेट से मोहनपुरा पुलिया होते हुए रातानाडा स्थित समाज के भवन पर पहुंच कर विसर्जित होगी। महिला प्रभारी डॉ विजय लक्ष्मी गोयल ने बताया कि शोभायात्रा के आगे समाज की महिलाएं शीश पर कलश उठाए शामिल होंगी। शोभायात्रा के विसर्जन के बाद पुलिस लाईन के सामने स्थित आर्य समाज के भवन में समाज बंधुओं के लिए सामूहिक प्रसादी की व्यवस्था की गई है। मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर परिसर की बगेची में भी संत पीपाजी की प्रतिमा पर सुबह नौ बजे पूजा अर्चना व परिसर में हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि दोपहर में सामूहिक प्रसादी का आयोजन मसूरिया बगेची में भी होगा।
पीपा जयंती महोत्सव में 121 ने किया रक्तदान

संत पीपा जयंती महोत्सव में शुक्रवार को रातानाडा स्थित समाज के न्याति भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 121 समाज के लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, भाजपा के उपाध्यक्ष भंवरलाल दैय्या, पार्षद कब्बूलाल दैय्या, पूर्व पार्षद जयप्रकाश राखेचा, न्याति ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान, आशाराम पंवार , हनुमान चावड़ा आदि ने रक्तदातओं का उत्साह बढ़ाया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, रक्तदान शिविर संयोजक पृथ्वीसिंह मकवाना तथा विजेंद्र गोयल, सचिव नरेश सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया। विजय चौक स्थित मन्दिर में में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।

Hindi News / Jodhpur / Sant Pipa Jayanti 2022 :.संत पीपा जयंती पर शोभायात्रा आज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.