सहायक प्रवक्ता भोमसिंह ने बताया कि चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से एेतिहासिक स्थानों रेलवे स्टेशनों, पार्को, अस्पतालों व तालाबों की समय-समय पर सफाई की जाती है । इस बार जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में शनिवार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सफाई अभियान चलाया जाएगा । इस सफाई अभियान में संत निरंकारी मिशन के सेवादल, साधसंगत, एसएनसीएफ वॉलनटियर्स सहित सेवाभावी लोग अपना योगदान देगें । अभियान के तहत अस्पताल परिसर, पार्र्किंग व पार्क में सफाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि यह सफाई अभियान जोनल इंचार्ज हरिमोहन गहलोत, सेवादल इंचार्ज रूकमण परिहार व निखिल वैष्णव की अध्यक्षता में होगा।