3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के बालेसर में स्कूल बस पलटी, 7 बच्चे और 2 शिक्षकों को आई चोट; गंभीर घायल जोधपुर रेफर

Jodhpur School Bus Accident: जोधपुर जिले के बालेसर कस्बे में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक निजी स्कूल की बस पलटने से 7 बच्चों समेत 2 शिक्षक घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur School Bus Accident

Jodhpur School Bus Accident: जोधपुर जिले के बालेसर कस्बे में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक निजी स्कूल की बस पलटने से 7 बच्चों समेत 2 शिक्षक घायल हो गए। यह दुर्घटना बालेसर के कुई इंदा गांव सरहद में हुई, जब बस बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। हादसे में घायल एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जोधपुर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों व शिक्षकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

7 बच्चों समेत 2 शिक्षक घायल

इस हादसे में महावीर सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह भालू कला, कृष्ण पुत्री रेवत सिंह बालेसर, देविका पुत्री रेवत सिंह बालेसर, ध्रुव शर्मा पुत्र श्रवण शर्मा बालेसर, अभिमन्यु पुत्र देवी सिंह महावीर कॉलोनी बालेसर, महिपाल पुत्र पारसमल चौथपुरा खारी बेरी, एवं मुजफ्फर आलम तथा प्रियंका पांडे दोनों टीचर घायल हैं।

बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद घायलों को तुरंत बालेसर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं, एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

हादसे की खबर मिलते ही परिजन घबराकर अस्पताल पहुंचे और अपने बच्चों की हालत के बारे में जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। अब इस हादसे की पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती रिपोर्ट में यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : MLA बालमुकुंदाचार्य की मांग- 5 टाइम का लाउडस्पीकर बंद हो, डोटासरा का पलटवार; बोले- यह हमारा दुर्भाग्य, ऐसे ‘नमूने’ सदन में आ गए