READ MORE: कबड्डी को ओलंपिक में शामिल कराने के प्रयास कर रहे हैं: अनूप कुमार प्रारम्भिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ और 9 से 14 नवम्बर तक जयपुर पीठ में साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। साक्षात्कार में सफल रहे अभ्यर्थी का परिणाम घोषित होने के साथ ही 72 अभ्यर्थी राजस्थान न्यायिक सेवा में अंतिम रूप से चयनित हो गए हैं। इसी साल 12 मार्च, 2016 को 72 पदो के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। अंतिम परिणाम घोषित करने के साथ हाईकोर्ट प्रशासन ने कट ऑफ माक्र्स भी घोषित कर दिए हैं। सामान्य वर्ग में 155, ओबीसी वर्ग में 142, अनुसूचित जाति वर्ग में 119, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 118 एवं पीएच वर्ग में 138 कट ऑफ माक्र्स रहे हैं।