७५ किलोमीटर सडक़ पहले चरण में
शहर के नजदीकी डांगियावास से शुरू होकर यह रिंग रोड सडक़ केरू होते हुए नागौर रोड तक बननी है। इसकी कुल लम्बाई ७५ किलोमीटर होगी। इसके ही दूसरे चरण में नागौर रोड से पुन: डांगियावास तक २६ किलोमीटर सडक़ बनाई जाएगी।
शहर के नजदीकी डांगियावास से शुरू होकर यह रिंग रोड सडक़ केरू होते हुए नागौर रोड तक बननी है। इसकी कुल लम्बाई ७५ किलोमीटर होगी। इसके ही दूसरे चरण में नागौर रोड से पुन: डांगियावास तक २६ किलोमीटर सडक़ बनाई जाएगी।
एक हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर लापरवाही
रिंग रोड प्रोजेक्ट का यह पहला चरण करीब एक करोड़ लागत का है। इतने बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सरकारी विभागों की गंभीरता भी दिखाई नहीं दे रही। शुरू करने के दावे के तीन माह बाद भी धरातल पर नहीं उतर पाया है।
रिंग रोड प्रोजेक्ट का यह पहला चरण करीब एक करोड़ लागत का है। इतने बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सरकारी विभागों की गंभीरता भी दिखाई नहीं दे रही। शुरू करने के दावे के तीन माह बाद भी धरातल पर नहीं उतर पाया है।
एक नजर में रिंग रोड
– ७५ किलोमीटर सडक़ होगी पहले चरण में
– पहले चरण में १ हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे
– डांगियावास से केरू होकर नागौर रोड तक पहला चरण
– २ साल में पूरा करना है पहला चरण
– ८ जुलाई तक काम शुरू करने की डेडलाइन
– २६ किलोमीटर सडक़ होगी दूसरे चरण में
– ७५ किलोमीटर सडक़ होगी पहले चरण में
– पहले चरण में १ हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे
– डांगियावास से केरू होकर नागौर रोड तक पहला चरण
– २ साल में पूरा करना है पहला चरण
– ८ जुलाई तक काम शुरू करने की डेडलाइन
– २६ किलोमीटर सडक़ होगी दूसरे चरण में
शहर के आस-पास पूरा रोड सर्किल बनाना है
जैसलमेर मार्ग से पाली रोड और वहां से डांगियावास तक रिंग रोड का काम पहले ही हो चुका है। यह डांगियावास जो कि जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर है उसे नागौर रोड से मिलाने का काम है। इसके बाद नागौर रोड से पुन: जैसलमेर रोड को मिलाने का काम आगे प्रस्तावित किया गया है।
जैसलमेर मार्ग से पाली रोड और वहां से डांगियावास तक रिंग रोड का काम पहले ही हो चुका है। यह डांगियावास जो कि जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर है उसे नागौर रोड से मिलाने का काम है। इसके बाद नागौर रोड से पुन: जैसलमेर रोड को मिलाने का काम आगे प्रस्तावित किया गया है।
इनका कहना…
यह बात सही है कि अप्रेल-मई में हमें रिंग रोड का काम शुरू करना था। जहां यह काम होना है वहां बिजली के खम्भे और पानी की पाइप लाइन हटाने जैसे कार्य अभी करने है। वैसे शुरू करने की तिथि ८ जुलाई थी। जो ज्यादा देरी वाली बात नहीं है। हम जल्द काम शुरू करवा देंगे।
– एस.के मिश्रा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जोधपुर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जोधपुर।
यह बात सही है कि अप्रेल-मई में हमें रिंग रोड का काम शुरू करना था। जहां यह काम होना है वहां बिजली के खम्भे और पानी की पाइप लाइन हटाने जैसे कार्य अभी करने है। वैसे शुरू करने की तिथि ८ जुलाई थी। जो ज्यादा देरी वाली बात नहीं है। हम जल्द काम शुरू करवा देंगे।
– एस.के मिश्रा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जोधपुर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जोधपुर।