14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांस से पीडि़त रोगी की बचाई जान

बालेसर (जोधपुर). बालेसर राजकीय सामुदायिक अस्पताल में सांस की बीमारी से पीडि़त पाबूपुरी का बालेसर अस्पताल में चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र गर्ग ने फेफड़े में सफल ऑपरेशन कर पाबूपुरी को जीवनदान दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
सांस से पीडि़त रोगी की बचाई जान

सांस से पीडि़त रोगी की बचाई जान

बालेसर (जोधपुर). बालेसर राजकीय सामुदायिक अस्पताल में सांस की बीमारी से पीडि़त पाबूपुरी का बालेसर अस्पताल में चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र गर्ग ने फेफड़े में सफल ऑपरेशन कर पाबूपुरी को जीवनदान दिया।

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रईस खान मेहर ने बताया कि भांडु चारणान सियादा गांव निवासी पाबूपुरी पुत्र लालपुरी लंबे समय से सांस की बीमारी से पीडि़त थे। सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने पर पाबूपुरी की किसी ने मदद नहीं की तब पाबूपुरी के परिजन शनिवार शाम बालेसर अस्पताल पहुंचे।

बालेसर अस्पताल प्रभारी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र गर्ग ने आपातकालीन कक्ष में पाबू पुरी को ऑक्सीजन लगाया लेकिन सांस लेने में कोई सुधार नहीं आया तब डॉ. गर्ग ने पीडि़त रोगी का एक्स-रे करवाया। एक्सरे जांच में रोगी के फेफड़ों की आंत में छेद नजर आया। फेफड़ों में आंत में छेद से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। तब डॉ. गर्ग ने ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर चेस्ट ट्यूब डालकर सफल ऑपरेशन किया। इसके बाद पीडि़त रोगी को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर से सांस लेने में आसानी हो गई।

डॉ. राजेंद्र गर्ग ने बताया कि कोरोना महामारी में सांस लेने में तकलीफ होने से हर कोई इस रोगी को कोरोना पॉजिटिव मानता था। जब ऑक्सीजन सिलेंडर लगा कर देखा तो सांस लेने में कोई सुधार नहीं होने से मुझे अन्य बीमारी से पीडि़त होने की आशंका हुई तब मुख्य बीमारी सामने आई और सफल ऑपरेशन किया।